‘बिग बॉस 18’ के इस कंटेस्टेंट के सपोर्ट में आए YRKKH के रूही और रोहित, कहा- शो तो वही जीतेगा
1 month ago | 5 Views
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस गर्विता साधवानी और रोहित का राेल प्ले करने वाले एक्टर रोमित राज ने ‘बिग बॉस 18’ पर बात की। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें ये खिलाड़ी क्यों पसंद है।
क्या बोलीं गर्विता?
गर्विता ने टेलीटॉक को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम करण वीर मेहरा को सपोर्ट कर रहे हैं। अभी हम करण की ही बात कर रहे थे। वह ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। वो हर जगह ट्रेंड कर रहे हैं। मेरे पूरे इंस्टाग्राम पर केवी छाए हुए हैं। करण वीर ही शो जीतेंगे। वह बहुत अच्छा खेल रहे हैं। मुझे उनका खेल बहुत पसंद आ रहा है। मुझे तो पहले दिन से ही पता था ये बंदा एकदम फाड़ देगा और वही वो कर रहे हैं।”
रोमित राज ने भी शेयर किए किस्से
रोमित राज ने गर्विता की बात पर सहमति जताते हुए कहा, “हम करण को पहले से ही जानते हैं। हम लोगों ने काम किया है उसके साथ। वो बहुत अच्छा इंसान है। हम लोग सेट पर बहुत मस्ती करते थे। वो बहुत बड़ा एंटरटेनर है। मुझे पता था कि बिग बॉस में जाकर वह रौनक लगाएगा और वो लगा रहा है।”
गर्विता ने की तारीफ
गर्विता ने आगे कहा, “वो जिस तरीके से हर मुद्दे पर बोल रहे हैं मुझे वो बहुत पसंद आ रहा है। ऐसा नहीं है कि वह बहुत ज्यादा बोलते हैं। वह तीन लाइन बोलते हैं और उन तीन लाइन से ही खेल खत्म कर देते हैं।”
ये भी पढ़ें: 'द दिल्ली फाइल्स' शूट करते वक्त बुरी तरह टूट गए विवेक अग्निहोत्री, बोले- जो दर्द, उत्पीड़न...
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # येरिश्ताक्याकहलाताहै # रोमितराज