YRKKH की 'अभिरा' और 'अनुपमा' आएंगी साथ, रक्षाबंधन पर महाएपिसोड में आएंगे ये ट्विस्ट

YRKKH की 'अभिरा' और 'अनुपमा' आएंगी साथ, रक्षाबंधन पर महाएपिसोड में आएंगे ये ट्विस्ट

4 months ago | 37 Views

Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहते हैं। रुपाली गांगुली और समृद्धि शुक्ला को स्टार प्लस की लीड लेडीज माना जाता है। क्योंकि दोनों ही एक्ट्रेस सबसे ज्यादा टीआरपी लाने वाले शोज को लीड करती हैं। रक्षाबंधन पर मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने जा रहे हैं। अभिरा का किरदार निभाने वाली समृद्धि शुक्ला और अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली शो में एक साथ नजर आएंगी। रक्षाबंधन पर मेकर्स ने एपिसोड को खास बनाने के लिए यह फैसला लिया है।

YRKKH में आने वाला है ये मजेदार ट्विस्ट

मजे की बात तो यह कि अभिरा शर्मा और अनुपमा दोनों सीरियल में एक दूसरे को राखी बांधती नजर आएंगी। जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि अनुपमा टीवी सीरियल YRKKH में अभिरा और अरमान के कोर्टरूम ड्रामा को हल करने में मदद करेगी। ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी सा की आए दिन की किचकिच और रिश्ते को लेकर असहमति के चलते अभिरा ने अरमान पौद्दार से शादी करने से मना कर दिया है। शादी के बीच अनुपमा कहानी में कैमियो करेगी और दोनों के बीच की गलतफहमियों को दूर करेगी।

अरमान-अभिरा का रिश्ता सुलझाएगी अनु

अनुपमा सीरियल में जैसे वह पांच पन्नों का भाषण देकर लोगों को जिंदगी की सीख देती है, वैसे ही अनुपमा YRKKH में अरमान और अभिरा को रिश्तों की पेचीदगियां और रिश्तों की गाड़ी के बारे में समझाएगी। अनुपमा का सिगनेचर स्टाइल फैंस इस खास एपिसोड में काफी एन्जॉय करने वाले हैं। बता दें कि अरमान और अभिरा के बीच रिश्तों में आई खटास की वजह सिर्फ दादी सा ही नहीं हैं, इसके अलावा आए दिन रोहित और रूही शो में जो ड्रामा फैला रहे हैं उसकी वजह से भी चीजें बिगड़ रही हैं, लेकिन देखना होगा कि क्या अनुपमा का मशवरा अरमान-अभिरा के काम आएगा।

अनुपमा-अभिरा बांधेंगी एक दूसरे को राखी

राखी के खास त्यौहार को साथ में सेलिब्रेट करते हुए अभिरा और अनुपमा एक दूसरे को राखी बांधेंगी और एक नई रिवायत गढ़ते हुए एक दूसरे से रक्षा का वचन लेंगी। इस ट्विस्ट के साथ ही सीरियल में अनुपमा और अभिरा का बॉन्ड पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अनुपमा टीवी सीरियल YRKKH में नजर आई हैं। इससे पहले भी अक्षरा और अभिमन्यु की सगाई वाले सीक्वेंस में अनुपमा उस शो में दिखाई गई थीं। वहीं मनीष जी अमेरिका वाले ट्विस्ट में अनुपमा सीरियल में दिखाई पड़े थे।

ये भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी के बाद बिग बॉस 18 में भी नजर आएंगी टाइगर श्रॉफ की बहन?

#     

trending

View More