YRKKH Twist in Hindi: साथ में डिनर डेट पर जाएंगे रूही, अभिरा, अरमान और रोहित; होगा बड़ा बवाल

YRKKH Twist in Hindi: साथ में डिनर डेट पर जाएंगे रूही, अभिरा, अरमान और रोहित; होगा बड़ा बवाल

5 months ago | 34 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ड्रामा अभी खत्म नहीं हुआ है। अभी तो आने वाले एपिसोड्स में इस ड्रामे का लेवल और हाई होने वाला है। दरअसल, रूही की पौद्दार परिवार में वापसी हो गई है। रूही ने अपनी और रोहित की शादी को एक और मौका देने का फैसला लिया है। ऐसे में अभिरा टेंशन में आ गई है। जहां रूही के आने से पूरा पौद्दार परिवार खुश है, वहीं अभिरा को रूही पर शक होने लगा है। अभिरा अपने मन की बात अरमान से शेयर भी करती है, लेकिन अरमान उसकी बात नहीं समझता है।

अभिरा का प्लान

ऐसे में अभिरा अपनी टेंशन साइड में रखती है और परिवार की खुशी के लिए रोहित और रूही को पास लाने की कोशिश करती है। वह डबल डेट प्लान करती है। वह अरमान, रोहित और रूही के साथ बाहर खाना खाने जाती है। उसका प्लान अरमान और रोहित के साथ-साथ रोहित और रूही के बीच की दूरियां कम करना होता है, लेकिन उसका ये प्लान उसी पर भारी पड़ जाता है।

रोहित रखेगा अरमान और रूही पर नजर

दरअसल, रोहित को यकीन नहीं होता है कि रूही उसके लिए वापस आई है। ऐसे में वह डिनर डेट पर रूही पर कड़ी नजर रखता है। वह रूही को एकटक देखता रहता है और ये जानने की कोशिश करता है कि रूही ने अरमान से मूवऑन किया है या फिर उसके दिल में अभी भी अरमान के लिए प्यार है। इतना ही नहीं, रोहित, अरमान के एक्शंस पर भी ध्यान देता है। वो ये समझने की कोशिश करता है कि क्या वाकई अरमान, अभिरा से प्यार करता है या फिर वह रूही के साथ मिलकर एक बार फिर अभिरा को धोखा देने वाला है। अब आगे क्या होता है? रोहित को रूही और अरमान के खिलाफ कोई सबूत मिलता है या नहीं? ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: क्या बिग बॉस विनर का नाम पहले से ही होता है तय? पायल मलिक बोलीं- अनिल सर मेरे पास आए थे और उन्होंने मुझे...

#     

trending

View More