YRKKH Twist: दादी-सा के सामने गिड़गिड़ाएंगे फूफा-सा, पैर पकड़कर मांगेंगे माफी, कहेंगे…

YRKKH Twist: दादी-सा के सामने गिड़गिड़ाएंगे फूफा-सा, पैर पकड़कर मांगेंगे माफी, कहेंगे…

5 months ago | 44 Views

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दादी-सा हॉस्पिटल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और फूफा-सा उनके पैरों के पास बैठे दिखाई दे रहे हैं। प्रोमो की शुरुआत में फूफा-सा, दादी-सा के सामने गिड़गिड़ाते हैं। फूफा-सा कहते हैं, ‘मां-सा मुझे माफ कर दीजिए। मां-सा मैं दोबारा ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा। प्लीज मुझे माफ कर दीजिए मां-सा। माफ नहीं कर सकतीं! कोई बात नहीं। आप मुझे डांट लीजिए पर मुझसे बात कीजिए मां-सा।’

फूफा-सा की सफाई

फूफा-सा आगे कहते हैं, ‘मां-सा अभिरा ने मेरे बच्चों की जिंदगी खराब कर दी थी और जज उसकी और अरमान की शादी को खारीज करने में बहुत वक्त लगा रहा था। मां-सा वो लड़की मुझसे घर में बर्दाश्त नहीं हो रही थी इसलिए मैंने नकली कागज बनवाए। मैं आपको सच बताने वाला था, लेकिन आपको नाराज करने के डर से चुप रह गया।’

दादी-सा सुनाएंगी खरीखोटी

दादी-सा बोलीं, ‘ये आपकी पहली गलती नहीं है जमाई-सा। बैचलर पार्टी याद है? हमारा बस चलता तो हम उस लड़की की शक्ल तक नहीं देखते, लेकिन आपकी वजह से हम उसके घर गए उससे माफी मांगने। जब अरमान को एहसास हो गया कि वो उस लड़की से प्यार करता है तब भी हमने आपको मौका दिया। हम बस इतना चाहते थे कि वो लड़की अदालत में कदम न रखे, लेकिन वो भी आपसे नहीं हुआ। तब भी आप पकड़े गए।’

फूफा को माफ नहीं करेंगी दादी-सा

दादी-सा ने आगे कहा, ‘हमने आपको अपना बेटा मानकर बहुत बड़ी गलती कर दी। आपने हमें धोखा दिया। आप और हम एक तरफ हुआ करते थे न…फिर आपने हमें इतना बड़ा धोखा कैसे दिया। बेटा, मां की ताकत होता है, लेकिन इस बेटे की वजह से ये मां आज कमजोर हो गई है। बिल्कुल अकेले पड़ गई है। चले जाइए यहां से। चले जाइए।’

ये भी पढ़ें: anupama spoiler: अनुपमा को मंदिर के बाहर इस हाल में मिलेगा अनुज, बांसुरी की धुन सुनकर ठिठक जाएंगे कदम

#     

trending

View More