YRKKH Twist: दादी-सा और अरमान के बीच होगी जोरदार बहस, अभिरा की वजह से होगा तमाशा

YRKKH Twist: दादी-सा और अरमान के बीच होगी जोरदार बहस, अभिरा की वजह से होगा तमाशा

4 months ago | 36 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में बहुत सारा तमाशा होगा। दरअसल, दादी-सा ने अरमान की डायमंड रिंग की जिम्मेदारी अभिरा को दी है। ऐसे में अभिरा डायमंड रिंग की सुरक्षा के लिए बहुत सारे इंतजाम करती है। हालांकि, इतने सारे इंतजाम करने के बावजूद, चाेर पेंट हाउस में घूस जाते हैं। अभिरा चोरों को देखती है और भड़क जाती है। 

अरमान पर भड़केंगी दादी-सा

अभिरा चोरों को मार-मारकर पेंट हाउस से भगाती है। इधर अभिरा, चोरों से लड़ रही होती है और उधर दादी-सा, अरमान को पेंट हाउस जाने से रोक देती हैं। दादी-सा, अरमान से कहती हैं, ‘रिंग की सुरक्षा करना उस लड़की की जिम्मेदारी है। उसे ये जिम्मेदारी उठाने दो। जाओ जाकर सो जाओ और उसे भी सोने दो।’ दादी-सा की बात सुनकर अरमान अपने कमरे में चला जाता है।

दादी-सा और अरमान की बहस

दूसरे प्रोमो में दिखाया जाता है कि दादी-सा, अभिरा को खानदानी कंगन न देने का फैसला लेती हैं। ऐसे में अरमान भड़क जाता है। अरमान, दादी-सा से बहस करता है और अभिरा के हक के लिए लड़ता है। विद्या भी अरमान का साथ देती है। हालांकि, दादी-सा नहीं मानती हैं। दादी-सा कहती हैं कि अभिरा उतनी जिम्मेदार नहीं है कि उसे खानदानी कंगन दिए जाएं। अरमान को दादी-सा की बात पसंद नहीं आती है। ऐसे में वह गुस्से में वहां से चला जाता है। अरमान को परेशान देख विद्या, अभिरा को कंगन दिलवाने की कसम खाती है। अब अभिरा को कंगन मिलते हैं या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: सितंबर में आएगा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’, पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर आएंगी ये एक्ट्रेसेस

# Serial     # Bollywood     # Episode    

trending

View More