YRKKH Twist: सारी हदें पार करेगी रूही, अरमान को ब्लैकमेल करने के लिए चलेगी ये चाल?

YRKKH Twist: सारी हदें पार करेगी रूही, अरमान को ब्लैकमेल करने के लिए चलेगी ये चाल?

4 months ago | 28 Views

समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को खूब पसंद किया जा रहा है। टीआरपी की लिस्ट में ये शो टॉप-5 में बना हुआ है। इसी बीच मेकर्स शो में नया ट्विस्ट लाने का प्लान कर रहे हैं। इस ट्विस्ट की वजह से पौद्दार हाउस का माहौल बदल जाएगा। इतना ही नहीं, रूही की जिंदगी में भी चेंज आ जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन-सा ट्विस्ट आने वाला है। आइए बताते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रूही परेशान हो जाएगी। न उसे अरमान का प्यार मिलेगा और न रोहित का साथ मिलेगा। ऐसे में इन सब चीजों से छुटकारा पाने के लिए नींद की बहुत सारी दवाइयां ले लेगी। जब रोहित, रूही से बात करने के लिए उसके रूम में जाएगा तब वह देखेगा कि रूही बिस्तर पर लेटी हुई है। 

पहले तो रोहित को लगेगा कि रूही सो रही है, लेकिन फिर उसकी नजर साइड में रखी दवाई पर पड़ेगी। रोहित डर जाएगा। वह मदद के लिए लोगों को आवाज लगाएगा। जब कोई भी उसकी आवाज नहीं सुनेगा तब वह रूही को उठाकर हॉस्पिटल लेकर जाता है। डॉक्टर चेकअप करने के बाद रोहित को बताते हैं कि रूही की जान खतरे में है।

गोयनका परिवार, रूही की हालत देख परेशान हो जाता है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस घटना के बाद रोहित, रूही को माफ कर देगा? क्या रूही, अरमान को उससे शादी करने के लिए ब्लैकमेल करेगी। क्या अभिरा और अरमान के बीच दूरियां आ जाएंगी?

ये भी पढ़ें: Anupama 31 July: मीनू को नहाते हुए देख रहा था सागर! वनराज कर देगा पीट-पीटकर बुरी हालत #     

trending

View More