YRKKH Twist: रोहित के लिए नहीं, अरमान के लिए वापस आई है रूही, अभिरा ने इस शख्स से मांगी मदद

YRKKH Twist: रोहित के लिए नहीं, अरमान के लिए वापस आई है रूही, अभिरा ने इस शख्स से मांगी मदद

4 months ago | 30 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर अभिरा की जिंदगी तबाह होने वाली है। दरअसल, रूही ने कन्फर्म कर दिया है कि वह रोहित के लिए नहीं, बल्कि अरमान के लिए पौद्दार हाउस में वापस आई है। इतना ही नहीं, रूही ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने प्यार को पाने के लिए हर हद पार करने के लिए तैयार है। ऐसे में अभिरा मदद के लिए अरमान या पौद्दार परिवार के पास नहीं, इस शख्स के पास जाती है।

सीरियल का आज का प्रोमो

सामने आए प्रोमो में दिखाया जाता है कि रूही, रोहित को हर पल यह यकीन दिलाने की कोशिश करती है कि वह सिर्फ और सिर्फ उसके लिए पौद्दार हाउस में वापस आई है। रोहित को रूही की बातों पर पूरी तरह विश्वास नहीं होता। ऐसे में वह रूही की हर हरकत पर नजर रखता है, लेकिन रूही, रोहित को शक करने का कोई मौका नहीं देती है। 

टेंशन में अभिरा

इधर रूही छोटी-छोटी बात का ध्यान रखती है। उधर अभिरा टेंशन में रहती है। अभिरा सुबह होते ही सबसे पहले अरमान की नजर उतारती है और मंदिर जाती है। मंदिर में अभिरा की मुलाकात बड़े पापा से होती है। अभिरा, बड़े पापा से कहती है, ‘आपसे आशीर्वाद के अलावा कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज एक जवाब चाहिए। आप चाहते थे कि मैं रूही और रोहित का तलाक करवाऊं। फिर ऐसा क्या हो गया कि आपने उसे उस घर में वापस जाने दिया?’ इसके बाद बड़े पापा, अभिरा को पूरी बात बताते हैं।

रूही का विलेन अवतार

इधर अभिरा और बड़े पापा, रूही की नीयत समझ जाते हैं। बड़े पापा, अभिरा से वादा करते हैं कि वह रूही को रोकेंगे। उधर रूही, अभिरा द्वारा अरमान की नजर उतारने के बाद जलाई हुई मिर्ची की आग, बुझा देती है। इतना ही नहीं, वह यह भी साफ कर देती है कि वह अरमान को पाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब रणवीर शौरी को हुआ अपनी गलती का एहसास, कहा- अब पता लगा कि…

#     

trending

View More