YRKKH Twist: पूरे परिवार के सामने अरमान की बेइज्जती करेगा रोहित, रूही उठाएगी मौके का फायदा

YRKKH Twist: पूरे परिवार के सामने अरमान की बेइज्जती करेगा रोहित, रूही उठाएगी मौके का फायदा

5 months ago | 35 Views

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में बहुत सारा इमोशनल ड्रामा होगा। दरअसल, पौद्दार परिवार को लग रहा था कि उनका लाडला रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन जब रूही अपने पति को लेकर पौद्दार हाउस आती है तब सब इमोशनल हो जाते हैं। सबकी आंखों से खुशी के आंसू बहने लगते हैं। सब ईश्वर का धन्यवाद करने लगते हैं। हालांकि, जब रोहित को होश आएगा तब ये खुशी के आंसू, गम के आंसू में बदल जाएंगे। क्यों? आइए बताते हैं।

सामने आया नया प्रोमो

सामने आए प्रोमो के मुताबिक, जब रोहित को होश आएगा तब अभिरा उसके पास बैठी होगी। अभिरा तुरंत सबको रूम में बुलाएगी और दादी-सा के आने से पहले पर्दे के पीछे छीप जाएगी। रोहित सबसे एक-एक करके मिलेगा, लेकिन जब अरमान, रोहित को गले लगाने आएगा तब रोहित भड़क जाएगा। वह अरमान को धक्का दे देगा। अरमान गिर जाएगा। उसे समझ नहीं आएगा कि रोहित ने ऐसा क्यों किया। रोहित जोर से चिल्लाने लगेगा, ‘आप मेरे भाई नहीं हो।’

रूही की पौद्दार हाउस में वापसी

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस ड्रामे के बाद रूही, मिसेज रोहित पौद्दार बनकर पौद्दार हाउस में एंट्री लेगी। वह रोहित की बीवी बनने का नाटक करेगी और अरमान के पास जाने की कोशिश करेगी। हालांकि, अभी तक रूही को इस बात का पता नहीं चला है कि रोहित उसके और अरमान के बारे में जानता है। जब उसे इस बात का पता चलेगा तब क्या होगा? क्या रोहित, रूही और अरमान को पास लाने की कोशिश करेगा? क्योंकि रोहित ये बात नहीं जानता है कि अरमान अब रूही से नहीं अभिरा से प्यार करता है। 

ये भी पढ़ें: तलाक के ऐलान के बाद नताशा ने हार्दिक पांड्या के भाई के बेटे को लेकर किया पोस्ट, बोलीं- भगवान आप पर...

#     

trending

View More