YRKKH Twist: अक्षरा और अभिरा के बीच निकला कनेक्शन, चौंके बड़े पापा, रूही को आया पैनिक अटैक

YRKKH Twist: अक्षरा और अभिरा के बीच निकला कनेक्शन, चौंके बड़े पापा, रूही को आया पैनिक अटैक

3 months ago | 29 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में आखिरकार वो ट्विस्ट आ गया है जिसका सारे दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। जी हां, आने वाले एपिसोड में अक्षरा और अभिरा के बीच बड़ा कनेक्शन निकलकर सामने आने वाला है। दरअसल, बड़े पापा जब अपने कुछ इंपॉर्टेंट कागज ढूंढ रहे होते हैं तब उनकी नजर अक्षरा की शादी के जोड़े पर पड़ती है। बड़े पापा, अक्षरा की शादी का जोड़ा, अभिरा को देने का फैसला लेते हैं। 

रूही को आएगा पैनिक अटैक

अगले दिन जब शादी का जोड़ा लेकर बड़े पापा पौद्दार हाउस पहुंचते हैं तब उनकी नजर अभिरा पर पड़ती है। अभिरा पौद्दार परिवार के साथ मिलकर आरती कर रही होती है और साथ में वो भजन गा रही होती है जो अक्षरा गाया करती थी। अभिरा के मुंह से ‘ओ कान्हा अब तो मुरली की’ गाना सुन जहां बड़े पापा, बड़ी मां और सुरेखा हैरान रह जाते हैं। वहीं रूही को पैनिक अटैक आने लगता है।

अभिरा से सवाल करेंगे बड़े पापा

पूजा के बाद जब पौद्दार परिवार की नजर बड़े पापा, बड़ी मां और सुरेखा पर पड़ती है तब वे हैरान रह जाते हैं। वे गोयनका परिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं। वहीं बड़े पापा सीधे अभिरा के पास जाते हैं। वह अभिरा से पूछते हैं, ‘ये भजन तो मेरी बेटी गाती थी। तू ने ये कहां से सीखा?’ बस यहीं पर प्रोमो खत्म हो जाता है। दर्शकों को ये नहीं दिखाया जाता है कि अभिरा, बड़े पापा के सवाल का क्या जवाब देती है। ऐसे में अब दर्शक बुधवार के दिन टेलीकास्ट होने वाले इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए दिया था ऑडिशन, रिजेक्शन के बाद आमिर खान ने किया यह मैसेज #     

trending

View More