YRKKH Twist: मंदिर में अभिरा का इंतजार करता रह जाएगा अरमान, दादी-सा बनाएंगी नया प्लान
4 months ago | 25 Views
रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अरमान (रोहित पुरोहित), बगावत पर उतर आएगा। वह पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेगा। ऐसे में दादी-सा भड़क जाएंगी और एक बार फिर अभिरा (समृद्धि शुक्ला) को दोषी ठहराएंगी। वह अभिरा से तो सवाल पूछेंगी ही, इसके साथ ही उसकी परवरिश पर सवाल भी खड़े करेंगी।
अभिरा को लाल रंग का दुपट्टा देगा अरमान
अरमान, अभिरा के सम्मान की रक्षा करने के लिए दादी-सा को जवाब देगा। वह दादी-सा से कहेगा कि ये फैसला उसका है, अभिरा का नहीं। दादी-सा नहीं मानेंगी। ऐसे में वह दादी-सा से खूब बहस करेगा और अंत में अपना सामान लेकर निकल जाएगा। वह पौद्दार हाउस से निकलते वक्त अभिरा को लाल रंग का दुपट्टा देगा और कहेगा कि वह मंदिर में उसका इंतजार करेगा।
अभिरा की वजह से वापस आएगा अरमान
अरमान मंदिर में अभिरा का घंटों इंतजार करेगा, लेकिन अभिरा मंदिर नहीं जाएगी। वह अरमान के लिए दादी-सा से बहस करने में व्यस्त हो जाएगी। जब ये बात अरमान को पता चलेगी तब वह अभिरा के लिए पौद्दार हाउस लौटकर आएगा। दादी-सा, अरमान से बात करेगी और शादी के लिए हां कह देंगी। इतना ही नहीं, वह विद्या को शादी की तैयारियां शुरू करने का हुकूम भी देंगी। दादी-सा की हां सुनने के बाद अरमान और अभिरा खुशी से झूम उठेंगे। वे साथ में तीज मनाएंगे। अभिरा को खुश देख रोहित भी खुश हो जाएगा। वहीं रूही का दिमाग खराब हो जाएगा। उसके प्लान पर पानी फिर जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ने अपने और कृतिका मलिक के KISS वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, इंटरव्यू में कहा…
#