YRKKH Twist: दादी-सा को ठेंगा दिखाएगी अभिरा, कावेरी पौद्दार की सारी योजनाएं फेल करेगी अक्षरा की बेटी
4 months ago | 46 Views
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में मजा आने वाला है। दरअसल, दादी-सा अपने दोनों पोतों-अरमान और रोहित को अलग करने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं अभिरा दोनों को साथ लाने की कोशिश कर रही है। आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि अभिरा अपने प्लान में कामयाब हो जाती है और रोहित अपने बड़े भाई को गले लगा लेता है। अब आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो गया। आइए बताते हैं।
एक मकसद
आर्यन हॉकी प्रैक्टिस के लिए ग्राउंड बुक करता है, लेकिन ग्राउंड में कुछ सीनियर्स कबड्डी खेल रहे होते हैं। ऐसे में आर्यन उन्हें ग्राउंड खाली करने के लिए कहता है। सीनियर्स को बुरा लगता है और वे आर्यन को पीट देते हैं। अभिरा इसका फायदा उठाती है और अरमान के साथ-साथ रोहित को भी भड़काती है। दोनों मिलकर आर्यन के सीनियर्स को सबक सिखाने की ठानते हैं।
पलटेगा खेल
अभिरा, अरमान और रोहित के साथ आर्यन के सीनियर्स के पास जाती है और कबड्डी खेलने का चैलेंज ले लेती है। पौद्दार परिवार की इज्जत के लिए पूरा पौद्दार परिवार कबड्डी खेलने के लिए तैयार हो जाता है। पहले तो पौद्दार टीम जीतने लगती है, लेकिन फिर धीरे-धीरे सब आउट हो जाते हैं। विरोधी टीम का एक सदस्य बचता है और पौद्दार टीम के दो सदस्य- अरमान और रोहित बचते हैं।
एक होंगे दोनों भाई
जब विरोधी टीम का सदस्य आता है तब अरमान उसे पकड़ लेता है। वहीं रोहित साइड में खड़े होकर देखता रहता है। कुछ समय बाद रोहित अपना गुस्सा भुलाकर अरमान के पास जाता है और उसकी मदद करता है। रोहित की वजह से पौद्दार टीम जीत जाती है और रोहित, अरमान को गले लगा लेता है।
ये भी पढ़ें: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इन 3 सीन्स की सोशल मीडिया पर हो रही है चर्चा, अरमान पर प्यार लुटा रहे हैं दर्शक
#