YRKKH Twist: अक्षरा वाली हरकत करेगी अभिरा, दादी-सा की इज्जत बचाने के लिए एक होंगे अरमान और रोहित
5 months ago | 34 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में मजेदार ट्विस्ट आएगा। दरअसल, आर्यन अपनी पसंदीदा भाभी (अभिरा) को बताएगा कि आज उसके कॉलेज में कुछ सीनियर लड़के कबड्डी खेल रहे थे और जब उसने उन्हें जाने को कहा तो उन्होंने उसे बहुत मारा। रोहित, आर्यन और अभिरा की बातें सुन लेगा। वह भड़क जाएगा। वह आर्यन से कहेगा, ‘मेरे भाई को हाथ लगाएंगे!!! अब उन लड़कों की खैर नहीं।’ इसके बाद आर्यन वही स्टोरी अरमान के सामने बोलेगे।
लड़कों से लड़ने जाएंगे अरमान और रोहित
रोहित की ही तरह अरमान भी भड़क जाएगा। अरमान, आर्यन से कहेगा, ‘तू टेंशन मत ले मैं हूं न। इन लड़कों को ये पंगा बहुत महंगा पड़ेगा।’ इसके बाद अभिरा, अरमान और रोहित के साथ आर्यन के कॉलेज जाएगी। लेकिन, आर्यन के सीनियर्स उनसे नहीं डरेंगे। वे तो उल्टा रोहित और अरमान को ही चैलेंज देने लगेंगे। वे कहेंगे, ‘इन पौद्दार्स को अदालत में बातें बनाने के अलावा और कुछ आता ही कहां है। कबड्डी खेलना आता है?’
अभिरा लेगी पंगा
अभिरा, रोहित और अरमान, दोनों का हाथ पकड़ लेगी और कहेगी, ‘कल सुबह 10 बजे ग्राउंड में आ जाना समझे।’ वे लड़के कहेंगे, ‘अगर तुम हारे तो कावेरी पौद्दार को हमसे माफी मांगनी पड़ेगी।’ अभिरा उनका चैलेंज एक्सेप्ट कर लेगी, वहीं अरमान और रोहित ये बात सुनकर हैरान रह जाएंगे। अभिरा मन में कहेगी, ‘यही सही मौका है दोनों भाईयों को मिलाने का।’
क्या बोल रही है पब्लिक?
ये प्रोमो देखने के बाद लोगों को अक्षरा की याद आ गई है। दरअसल, अक्षरा ने भी ऐसे ही अपने बेटे अभिर को मनाने के लिए फुटबॉल का चैलेंज लिया था। लोग कह रहे हैं कि अभिरा एकदम अपनी मां पर गई है।
ये भी पढ़ें: anupama 24 july 2024: मर चुकी है अनुपमा की बेटी आध्या! अनुज के जवाब से कांपेगा आशा भवन