YRKKH Twist: रूही पर टूटेगा दुखों का पहाड़, पौद्दार हाउस में ऐसे होगी रोहित की एंट्री
5 months ago | 35 Views
टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रूही पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा। उसकी आखिरी उम्मीद भी उससे छीन जाएगी। रूही के साथ-साथ बड़े पापा भी निराश हो जाएंगे। लेकिन, सवाल यह उठता है कि ऐसा क्या होगा जिसकी वजह से रूही और बड़े पापा दोनों परेशान हाे जाएंगे? दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड में रोहित की वापसी होगी। जब रूही को पता चलेगा कि रोहित जिंदा है तब उसकी अरमान को पाने की आखिरी उम्मीद खत्म हो जाएगी। वहीं बड़े पापा, रूही को पौद्दार हाउस से दूर रखना चाहते हैं, लेकिन रोहित के वापस आने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाएंगे इसलिए वह दुखी हो जाएंगे।
ऐसे होगी रोहित की पौद्दार हाउस में वापसी
आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि रोहित का एक्सीडेंट हो जाता। ऐसे में रूही उसे हॉस्पिटल लेकर जाती। रूही, रोहित का इलाज करवाती है और फिर उसे लेकर पौद्दार हाउस आती है। जब रूही, रोहित को लेकर पौद्दार हाउस आती तब पौद्दार हाउस में लाइट नहीं होती है। रूही अंधेरे में दौड़ते हुए दादी-सा के पास आती है और रोहित की तरफ इशारा करती है। रोहित बेहोश रहता और हॉस्पिटल वाले उसे व्हील चेयर पर बैठाकर अंदर लेकर आते हैं।
हैरान रह जाएगी विद्या
अंधेरे की वजह से कोई भी रोहित का चेहरा नहीं देख पाता है। जब लाइट आती है तब सब रोहित को देखकर हैरान रह जाते हैं। अरमान तुरंत अपने छोटे भाई को गले लगा लेता। विद्या अपने बेटे को छूकर देखती है। वहीं दादी-सा दूर खड़े होकर रोने लगती हैं। कहा जा रहा है कि जब रोहित को होश आएगा तब वह सबसे मिलेगा, लेकिन अरमान से ठीक से बात नहीं करेगा। अब ऐसा होता है या नहीं ये कुछ दिन बाद पता चलेगा।
ये भी पढ़ें: shraddha kapoor on marriage: श्रद्धा कपूर बॉयफ्रेंड राहुल मोदी संग करने जा रहीं शादी? एक्ट्रेस बोलीं- वो स्त्री है… #