YRKKH Todays Episode: दादी-सा के झांसे में आएगी विद्या, रूही के आने से बहुत ज्यादा दुखी होगा अरमान

YRKKH Todays Episode: दादी-सा के झांसे में आएगी विद्या, रूही के आने से बहुत ज्यादा दुखी होगा अरमान

5 months ago | 39 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कावेरी पौद्दार, रूही को लेने गोयनका हाउस जाएगी। रूही, दादी-सा के मुंह पर पौद्दार हाउस जाने से इनकार कर देगी। दादी-सा, रूही पर दबाव डालने की कोशिश करेंगी। ऐसे में बड़े पापा सामने आएंगे और रूही के फैसले में उसका साथ देंगे। इधर दादी-सा, रूही से बात करेंगी। उधर रोहित, पौद्दार हाउस छोड़ने की जिद्द पकड़ेगा। 

दादी-सा से मदद मांगेगा अरमान

अभिरा जैसे-तैसे रोहित को पौद्दार हाउस में रहने के लिए मनाएगी, लेकिन फिर रोहित, अरमान से सारे रिश्ते-नाते तोड़ देगा। अभिरा हैरान रह जाएगी। अभिरा और अरमान दोनों मिलकर रोहित को समझाने की कोशिश करेंगे और तभी दादी-सा आ जाएंगी। अरमान, दादी-सा से मदद मांगेगा। हालांकि दादी-सा, अरमान की मदद नहीं करेंगी। 

रूही की वापसी

अभिरा, विद्या के पास जाएगी, लेकिन सगे बेटे के आते ही विद्या भी अपने हाथ खड़े कर लेगी। अभिरा भड़क जाएगी और दादी-सा के साथ-साथ विद्या को भी खरीखोटी सुनाएगी। इस बहसबाजी के बीच रोहित को चक्कर आने लगेंगे। ऐसे में रूही आकर रोहित को संभालेगी। रूही को पौद्दार हाउस में देखकर सब हैरान रह जाएंगे। बता दें, रूही पौद्दार हाउस सिर्फ इंसानियत के नाते आई है। दादी-सा को लगता है कि उसके आने से रोहित ठीक हो जाएगा इसलिए वह दादी-सा की बात रखने के लिए वापस आई है।

रूही को सरप्राइज देगा रोहित

रूही के आते ही अरमान, अभिरा का हाथ पकड़ेगा और उसे अपने साथ पेंट हाउस लेकर चला जाएगा। अरमान, अभिरा से कहेगा कि जब-जब रोहित, रूही को देखेगा तब-तब उसकी उसके लिए नफरत और बढ़ेगी। इधर अभिरा, अरमान से बात करेगी। उधर रोहित, रूही के लिए डेट नाइट प्लान करेगा। रूही को कुछ समझ नहीं आएगा। वह रोहित से बात करने की कोशिश करेगी, लेकिन रोहित के गुस्से के आगे कुछ कह नहीं पाएगी।

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की सास ने शादी के एक महीने बाद मीडिया से बात की, बोलीं- मैं अपने बेटे जहीर के लिए…

#     

trending

View More