YRKKH Spoiler: दादी-सा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचेगा रोहित, अपने छोटे भाई का भव्य स्वागत करेगा अरमान

YRKKH Spoiler: दादी-सा से मिलने हॉस्पिटल पहुंचेगा रोहित, अपने छोटे भाई का भव्य स्वागत करेगा अरमान

5 months ago | 55 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर खुशियां आने वाली हैं। दरअसल, दादी-सा का पोता रोहित वापस आने वाला है। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, रोहित वापस आने के बाद सबसे पहले अपनी दादी-सा से मिलेगा। वह चेहरे पर नकाब डाले हॉस्पिटल पहुंचेगा। पहले तो दादी-सा, नकाब वाले इंसान को देखकर डर जाएंगी, लेकिन जब उन्हें पता चलेगा कि ये नकाब वाला इंसान कोई और नहीं, बल्कि उनका पोता है तब वह खुशी से झूम उठेंगी। सिर्फ दादी-सा ही नहीं अरमान और अभिरा भी नाचने लगेंगे।

रोहित के रूम में जाएगा अरमान

फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे मिलने के बाद रोहित घर जाएगा। वह जब अपने कमरे में आराम कर रहा होगा तब अरमान धीरे से उसके कमरे में आएगा। अभिरा भी सीढ़ी से चढ़कर रोहित के कमरे के अंदर आएगी। अभिरा अपने साथ सजावट का सामान भी लेकर आएगी। अरमान, अभिरा को देखकर खुश हो जाएगा और उसके साथ मिलकर रोहित का रूम सजाएगा।

नाचने लगेंगे पौद्दार परिवार के सदस्य 

एक तरफ, रोहित का रूम सजाते-सजाते अरमान और अभिरा डांस करने लगेंगे। दूसरी तरफ, हॉल में पौद्दार परिवार के सदस्य खुशी से झूम उठेंगे। रूम सजाने के बाद अरमान, रोहित के उठने का इंतजार करेगा। बता दें, अभी तक अरमान, अभिरा और घरवालों को ये बात नहीं पता है कि रोहित, रूही और अरमान के अतीत के बारे में जानता है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि जब रोहित उठेगा तब उसका क्या रिएक्शन होगा? क्या वह पहले की ही तरह अरमान पर प्यार लुटाएगा या फिर उससे खफा हो जाएगा?

ये भी पढ़ें: अनंत की शादी के सारे ग्लैमर पर भारी पड़ा पृथ्वी अंबानी का ये वीडियो, लोग बोले- अमीरों के बच्चे भी ऐसे करते हैं?

#     

trending

View More