YRKKH Spoiler: अरमान और अभिरा की जिंदगी में आएंगी खुशियां, कावेरी पौद्दार से पंगा लेगी अक्षरा की बेटी
5 months ago | 31 Views
समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि दादी-सा, रोहित को रोकने के लिए रूही का इस्तेमाल करेंगी। वह रूही को पौद्दार हाउस वापस लेकर आएंगी। रूही को देखते ही रोहित सब भूल जाएगा। वह रूही को अपनी पत्नी कहेगा और उसके गले पर हाथ भी रखेगा। रूही घबरा जाएगी। रूही के हाव-भाव देखते ही रोहित को याद आ जाएगा कि रूही उससे नहीं उसके भाई अरमान से प्यार करती है और वह रूही को नफरत भरी नजरों से देखने लगेगा।
अरमान के लिए दादी-सा से सवाल करेगी अभिरा
सामने आए प्राेमो के मुताबिक, दादी-सा अपने चिराग की खातिर अरमान के साथ गलत करेंगी। वह अरमान से अपने सारे रिश्ते तोड़ने की बात कहेंगी। ऐसे में अभिरा भड़क जाएगी। अभिरा, दादी-सा से सवाल करने लगेगी, लेकिन दादी-सा किसी की नहीं सुनेंगी। घर की शांति के लिए विद्या, अभिरा के सामने हाथ जोड़ेगी और रोहित की खुशियों के खातिर अरमान को घर से जाने के लिए कहेंगी।
अरमान को मिलेगी दो पल की खुशियां
अरमान, पौद्दार हाउस छोड़कर अभिरा के साथ पेंट हाउस में रहने लगेगा। अभिरा, अरमान का मूड ठीक करने के लिए उसके साथ मस्ती करेगी। अरमान भी दो पल के लिए अपने सारे गम भूल जाएगा। वह अभिरा के साथ मस्ती करेगा और मस्ती करते-करते दोनों पेंट हाउस से बाहर निकल आएंगे। मस्ती करते वक्त अरमान की नजर रोहित पर और अभिरा की नजर रूही पर पड़ेगी। दोनों एक बार फिर उदास हो जाएंगे और एक-दूसरे से दूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: anupama 22 july: अनुपमा और अनुज का होगा सामना, महाएपिसोड में खुलेंगे कई शॉकिंग राज
#