YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी-सा को मिलेगा अपने कर्मों का फल, हॉस्पिटल पहुंचेगी रूही

YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दादी-सा को मिलेगा अपने कर्मों का फल, हॉस्पिटल पहुंचेगी रूही

5 months ago | 35 Views

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: दादी-सा, अभिरा को अपनाने से इनकार कर देंगी। जब अरमान, उन्हें छोड़कर अभिरा का हाथ थामेगा तब वह पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेंगी। वह पौद्दार हाउस छोड़ने से पहले अभिरा को बद्दुआ देंगी। वह कहेंगी, ‘आज तुमने हमसे हमारा सब कुछ ले लिया लड़की…अब हमारी बद्दुआ लो तुम। तुमने हमारा घर तोड़ा है, तुम अपना घर कभी नहीं बसा सकोगी। कभी नहीं।’ अभिरा टूट जाएगी। वह दादी-सा को जाने से रोकेगी, लेकिन दादी-सा किसी की नहीं सुनेंगी।

पौद्दार परिवार के साथ हॉस्पिटल पहुंचेगी रूही

दादी-सा कार उठाएंगी और चली जाएंगी। कार चलाते वक्त दादी-सा के सीने में दर्द उठेगा। उन्हें दिल का दौरा पड़ेगा। हार्ट अटैक की वजह से वह कार संभाल नहीं पाएंगी और उनका एक्सीडेंट हो जाएगा। दादी-सा को हॉस्पिटल लेकर जाया जाएगा। पौद्दार परिवार के साथ-साथ रूही भी हॉस्पिटल पहुंचेगी। सब रोने लगेंगे। किसी को कुछ समझ नहीं आएगा।

अभिरा को खरीखोटी सुनाएगी रूही

फूफा-सा, अरमान पर भड़केंगे। सभी लोग अरमान पर इल्जाम लगाएंगे। ऐसे में रूही भड़क जाएगी। रूही, अभिरा को खरीखोटी सुनाएगी। रूही, अभिरा से कहेगी, ‘देख लिया अरमान ने तुम्हारा साथ दिया तो क्या-क्या हो गया। घरवाले सब लड़ रहे हैं। परिवार टूट रहा है। सब इल्जाम अरमान पर लगाए जा रहे हैं पर असली गुनहगार को कोई कुछ कह ही नहीं रहा। इसकी असली गुनहगार तुम हो अभिरा।' अभिरा टूट जाएगी।

क्या बोल रही है पब्लिक?

प्रोमो देखने के बाद लोग बोल रहे हैं कि दादी-सा को उनके कर्माें का फल मिला है। एक यूजर ने लिखा, ‘अभिरा को बद्दुआ दी और खुद हॉस्पिटल पहुंच गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘रूही सबके सामने विक्टिम कार्ड प्ले कर रही है और अकेले में अभिरा पर चढ़ रही है। इसका असली चेहरा सिर्फ अभिरा ने देखा है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरमान और अभिरा की लव स्टोरी को खत्म करो यार। अब दूसरी चीजों पर फोकस करो।’

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर मां ऐश्वर्या राय संग पैपराजी की इस हरकत पर आया बेटी आराध्या को गुस्सा, लोग बोले- जया की रूह आ गई इसमें

#     

trending

View More