YRKKH Spoiler Alert: रूही को मिलेगा अपने कर्मों का फल! खून के आंसू रुलाएगा रोहित पौद्दार
5 months ago | 49 Views
YRKKH Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी अब उस मोड़ पर आ चुकी है जहां से अरमान और अभिरा पर मुसीबतों का पहाड़ टूटने वाला है, इतना ही नहीं इस बार रूही को भी उसके किए की सजा मिलेगी। क्योंकि रोहित की वापसी के बाद एक तरफ जहां अरमान को गिल्ट में जीना पड़ रहा है और उसका भाई उससे बहुत ज्यादा नाराज है, वहीं दूसरी तरफ रूही को भी उसके कर्मों का फल मिलेगा। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गा है जिसमें दिखाया गया है कि रोहित बड़े निगेटिव अंदाज में रूही को ट्रीट करेगा।
अरमान को धक्का मारकर गिराएगा रोहित
दरअसल रविवार के एपिसोड में अरमान जब जाकर रोहित से मिलेगा तो वह अपने भाई को धक्का मारकर जमीन पर गिरा देगा। वह कहेगा कि आप मेरे भाई नहीं हो। अरमान अपने भाई को समझाने की कोशिश करेगा कि जो हुआ वो उसने जान बूझकर नहीं किया, लेकिन रोहित उसकी एक नहीं सुनेगा। अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित घर में अपने भाई का चेहरा देख-देखकर रोज जलता है और फाइनली वह घर छोड़कर जाने का फैसला करेगा। लेकिन जब वो जा रहा होगा तभी अभिरा उसे रोक लेगी।
रोहित को फिर घर से जाने से रोकेगी अभिरा
अभिरा उसे समझाएगी कि उसने फिर एक बार जाने का फैसला किया है लेकिन यह फैसला सही नहीं है। अभिरा रोहित को समझाएगी कि उसे अंदाजा भी नहीं है कि जब पिछली बार वो घर छोड़कर चला गया था तो उसके बारे में सोच-सोचकर सबका क्या हाल हुआ। रोहित को अभिरा की बात समझ आएगी और वह परिवार के बारे में सोच ही रहा होगा कि उसे चक्कर आ जाएगा। वो गिरने वाला होगा कि तभी रूही उसे संभालेगी। रोहित वापस होश में आएगा और खुद को रूही की बाहों में पाएगा और उसे अजीब अंदाज में ट्रीट करेगा।
अब रूही को खून के आंसू रुलाएगा रोहित
रोहित अपनी कथित पत्नी को देखकर कहेगा- वेलकम बैक वाइफी। माना यह जा रहा है कि अब रोहित चुन चुनकर सभी से हिसाब करेगा। वो अपने भाई अरमान से तो बदला लेगा ही, लेकिन साथ ही साथ अपनी पत्नी रूही से भी बदला लेगा। जिसने सब कुछ जानते हुए भी उससे शादी की और अपने प्रेमी रोहित के साथ एक ही घर में रहने के लिए रोहित का सहारा लिया। जाहिर है कि अपकमिंग एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग रहने वाले हैं। टीवी सीरियल YRKKH के अपडेट पाते रहने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने खाई थी मोटा होने की दवा, बताया वजन तो बढ़ गया लेकिन होने लगी यह दिक्कत
#