YRKKH Spoiler Alert: दादी सा फेंक देंगी इंगेजमेंट रिंग, अभिरा को नीचा दिखाएगा संजय

YRKKH Spoiler Alert: दादी सा फेंक देंगी इंगेजमेंट रिंग, अभिरा को नीचा दिखाएगा संजय

4 months ago | 29 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कावेरी को यह सच पता चल जाएगा कि अंगूठी नकली है। हमेशा की तरह कावेरी पौद्दार बिना कुछ भी सोचे समझे सीधे अभिरा पर आरोप लगाना और उसे बुरा भला कहना शुरू कर देगी। इस पर अरमान बीच में आएगा और अभिरा को डिफेंड करेगा। अरमान कहेगा कि अंगूठी छिपाने का आइडिया उसका ही था, बल्कि अभिरा ने तो सबको सच बताकर उनकी भावनाएं आहत नहीं करने की बात कही थी।

दादी सा फेंक देंगी इंगेजमेंट रिंग

अरमान कहेगा कि वो चाहता था कि अंगूठी को लेकर झूठ बोला जाए ताकि फिजूल में माहौल खराब ना हो। अभिरा बताएगी कि असली अंगूठी उसकी निगरानी में होने के बावजूद चोरी हो गई थी और यह सच अगर दादी सा को पता चलता तो वह गुस्सा करतीं। हमेशा की तरह तमाशा करते हुए कावेरी पौद्दार वो अंगूठी फेंक देगी और कहेगी कि उसे गलतफहमी थी कि अभिरा पौद्दार परिवार के लिए एक अच्छी बहू हो सकती है। अभिरा के चेहरे पर फिर से मायूसी छा जाएगी और दादी सा को उसे लताड़ते देखकर संजय खिल उठेगा।

अभिरा को नीचा दिखाएगा संजय

संजय की चाल और उसकी कोशिश ही हमेशा अभिरा को नीचा दिखाने की, और उससे बदला लेने की रही है, और वह फिर एक बार अपनी चाल में कामयाब हो गया है। दूसरे सीक्वेंस में संजय को अभिरा का सामना करते दिखाया गया है। वह मौका पाकर अभिरा को नीचा दिखाएगा और उसके बेइज्जत होने और दादी सा द्वारा लताड़े जाने का मजाक बनाएगा। इतना ही नहीं संजय बातों ही बातों में अभिरा पर गोल्ड डिगर होने का आरोप लगाएगा और उसकी शादी टलने की बात छेड़ते हुए कहेगा कि किसी को भी दौलत बिना मेहनत के नहीं मिलती।

इशारों-इशारों में वो यह कहना चाह रहा है कि अभिरा शादी करके अरमान की दौलत हड़पना चाह रही है और चाहती है कि वो पौद्दार परिवार की बहू बन जाएगी, लेकिन संजय किसी भी सूरत में ऐसा नहीं होने देना चाहता है।

ये भी पढ़ें: Anupama 24 August: अनुपमा के आशा भवन में छाई खुशियां, वनराज शाह को मिल रही कर्मों की सजा

#     

trending

View More