YRKKH Review: ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो देख दर्शकों को हुई चिंता, मेकर्स से कर रहे हैं ये बिनती

YRKKH Review: ये रिश्ता क्या कहलाता है का प्रोमो देख दर्शकों को हुई चिंता, मेकर्स से कर रहे हैं ये बिनती

3 months ago | 28 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रोमो देखने के बाद दर्शकों को चिंता होने लगी है। वे X पर समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के शो का प्रोमो शेयर कर मेकर्स से तरह-तरह की बिनती कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि लोग क्या कह रहे हैं।

क्यों हो रही है चिंता?

जब से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीप आया है तब से लोग अभिरा के इतिहास के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में जब उन्होंने प्रोमो में देखा कि अभिरा, अक्षरा का भजन गाती है और बड़े पापा, अभिरा को वो भजन गाते हुए सुन लेते हैं, तब उन्हें चिंता होने लगी। वे सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मेकर्स से रिक्वेस्ट करने लगे कि वे इस बार कोई ड्रामा न करें और सीधे-सीधे सच सामने ले आएं।

क्या बोल रहे हैं दर्शक?

एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे टेंशन भी हो रही है और खुशी भी। टेंशन रूही की वजह से हो रही है, वैसे तो उसका कोई भी प्लान काम नहीं करता है पर फिर भी और खुशी इस बात की हो रही है कि अब अभिरा को उसका परिवार मिल जाएगा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बहुत इंपॉर्टेंट ट्रैक है। उम्मीद है कि मेकर्स इस ट्रैक को अच्छे से दिखाएंगे।’ तीसरे ने लिखा, ‘क्या सच में अभिरा और अक्षरा का सच सामने आएगा? कहीं ये रूही का सपना तो नहीं? प्लीज मेकर्स अब सच दिखा दो। कोई ड्रामा नहीं प्लीज।’

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: अक्षरा और अभिरा के बीच निकला कनेक्शन, चौंके बड़े पापा, रूही को आया पैनिक अटैक

#     

trending

View More