YRKKH Review: हिट हो गया आज के एपिसोड का यह सीन, रूही को अच्छा सबक सिखा रहा रोहित
5 months ago | 29 Views
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Public Reactions: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का बुधवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहा। एक तरफ जहां अरमान और अभिरा का रोमांटिक सीक्वेंस पब्लिक ने खूब एन्जॉय किया वहीं दूसरी तरफ रोहित का रूही को जवाब देना भी लोगों खूब पसंद आया। सोशल मीडिया पर सीरियल के सीन पोस्ट करते हुए लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं। अभिरा का विद्या और माधव को समझाने वाला सीन भी लोगों को बहुत पसंद आया जिसमें वो बता रही है कि माता-पिता होने के नाते उन्हें दोनों बच्चों को समान रूप से ट्रीट करना चाहिए।
पब्लिक का दिल जीत गया यह रोमांटिक सीन
दरअसल अभिरा ने दादी सा को यह समझाया था कि बच्चे को जरूरत पड़ने पर संभालने के साथ-साथ उसे कई बार चोट खाने के लिए छोड़ना भी जरूरी होता है ताकि वो गिरना-संभलना और आगे बढ़ना सीख सके। अभिरा का टैडी बियर वाली गेटअप लेकर अरमान को डराना भी आज के एपिसोड का सबसे लोकप्रिय सीन रहा। एक यूजर ने इस सीन को शेयर करते हुए लिखा, “फिर से अरमान को मुस्कुराते हुए देखकर अच्छा लगा। सिर्फ अभिरा ही यह सकती थी, क्योंकि सिर्फ वही उसकी सच में परवाह करती है।”
हिट रहा रोहित का रूही को लताड़ने वाला सीन
एक दर्शक ने X पर पोस्ट किया, "रोहित और अरमान के साथ जो कुछ हो रहा है उसके लिए पूरी तरह रूही जिम्मेदार है। उसने कभी भी शादी का सम्मान नहीं किया, बावजूद इसके कि वो इतने अच्छे इंसान के साथ शादी के बंधन में बंधी थी। तुम्हें किसी बात के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है अभिरा।" आज बुधवार के एपिसोड में दर्शकों को रोहित का रूही को लताड़ने वाला सीन भी काफी पसंद आया। इस सीक्वेंस को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "रोहित ने आज जो धोया है रूही को।"
YRKKH सीरियल में क्या चल रही है अभी कहानी
"मुझे फक्र है कि वो दोनों को ही कसूरवार ठहरा रहा है। रूही ने सच बोलने की वजह से रोहित को थप्पड़ मारा है।" अभिरा का बियर सूट पहनकर अरमान को डराने वाला सीन खूब हिट रहा। एक यूजर ने लिखा, "अरमान का सपना कि एक भालू पहना सूट उसे मार डालेगा। सपने से भी बुरी हकीकत।" सीरियल की बात करें तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान के भाई रोहित की वापसी के बाद से चीजें कमाल का ट्विस्ट ले चुकी हैं। लगातार दूसरों के खिलाफ साजिश रचती रहने वाली रूही अब खुद ही बैकफुट पर है।
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये है सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी हॉरर फिल्म, मेकर्स को हुआ था 153 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
#