YRKKH Review: लोग हिना, शिवांगी और प्रणाली का वीडियो शेयर कर मेकर्स से खास डिमांड कर रहे हैं, कह रहे हैं- अभिरा को….

YRKKH Review: लोग हिना, शिवांगी और प्रणाली का वीडियो शेयर कर मेकर्स से खास डिमांड कर रहे हैं, कह रहे हैं- अभिरा को….

4 months ago | 31 Views

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक रूही के ड्रामे से बोर हो गए हैं। वे अब सीरियल में कुछ नया चाहते हैं। क्या नया? दरअसल, वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर हिना खान (अक्षरा), शिवांगी जोशी (नायरा) और प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) का वीडियो शेयर कर मेकर्स से एक स्पेशल एपिसोड की मांग कर रहे हैं। आइए बताते हैं कि वे इस स्पेशल एपिसोड में क्या देखना चाहते हैं।

दर्शकों ने डीकेपी के सामने रखी स्पेशल डिमांड

वे चाहते हैं कि इस स्पेशल एपिसोड में समृद्धि शुक्ला (अभिरा), हिना खान (अक्षरा), शिवांगी जोशी (नायरा) और प्रणाली राठौड़ (अक्षरा) की लिगेसी को आगे बढ़ाते दिखाई दे। वह भी इन तीनों की तरह श्री कृष्ण के भजन गाए। ओह कान्हा गाए। इतना ही नहीं, वह तो ये भी चाहते हैं कि अब मेकर्स रूही पर नहीं, अभिरा और अक्षरा के रिश्ते पर कहानी को आगे बढ़ाएं।

क्या बोल रहे हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शक?

एक यूजर ने हिना, शिवांगी और प्रणाली का वीडियो शेयर कर लिखा, ‘डीकेपी अभिरा कब ओह कान्हा वाला गाना गाती नजर आएगी? रूही वाला ड्रामा तो अब बोर कर रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘डीकेपी जन्माष्टमी आ रही है। ओ कान्हा गाने की मदद से अभिरा का पास्ट बाहर लाओ न।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘डीकेपी अब रूही के ड्रामे को साइड करो और अभिरा का ड्रामा शुरू करो। अगर वो जन्माष्टमी में गोयनका के सामने ओह कान्हा गाएगी तो मजा आ जाएगा।’ यहां देखिए ट्वीट।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: रोहित के लिए नहीं, अरमान के लिए वापस आई है रूही, अभिरा ने इस शख्स से मांगी मदद

#     

trending

View More