YRKKH 5 May 2024: आज का एपिसोड मिस मत करना! अलग ही फॉर्म में लौटेगी अभिरा शर्मा

YRKKH 5 May 2024: आज का एपिसोड मिस मत करना! अलग ही फॉर्म में लौटेगी अभिरा शर्मा

1 month ago | 14 Views

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode Written Update: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का रविवार का एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है। अगर आप पिछले कुछ हफ्तों से सीरियल को लगातार फॉलो कर रहे थे तो 5 मई का एपिसोड बिलकुल भी मिस करने लायक नहीं है। क्योंकि अभिरा का पौद्दार हाउस में धमाकेदार कमबैक होगा। कावेरी पौद्दार अभिरा की शर्तें मानने को राजी हो जाएगी और अरमान के साथ बारात लेकर उसे लेने आएगी। अभिरा जब बाहर ढोल की आवाज सुनेगी तो झांक कर देखने पर उसे पता चलेगा कि उसकी अरमान और दादी सा आए हैं।

दुल्हन सी सजकर डोली में लौटेगी अभिरा

अभिरा के पास अरमान का फोन आएगा और वो अकड़ दिखाते हुए कहेगा कि वो बारात लेकर आ गया है अब बिना ड्रामा किए 5 मिनट के भीतर नीचे आए। इस पर अभिरा कहेगी कि वो नीचे आ रही है लेकिन तब तक ढोल बजते रहने चाहिए। जरा शहर को भी तो पता चले कि द ग्रेट पौद्दार परिवार का अभिरा के सामने झुक गया है। अभिरा अपनी सहेलियों के साथ दुल्हन की तरह सजकर नीचे आएगी और फिर डांस करने के बाद सहेलियों से विदा लेगी। अभिरा डोली में बैठकर आलीशान अंदाज में पौद्दार हाउस पहुंचेगी।

हर जख्म का हिसाब बराबर करेगी अभिरा

पौद्दार हाउस में भी वह अपना स्वैग जारी रखेगी और दरवाजे पर पहुंचकर कहेगी कि बहू घर लौटी है। हमारा स्वागत कीजिए। विद्या बड़े बेमन से अभिरा की आरती करेगी और फिर जब वो उसके पांव छूने जा रही होगी तो विद्या पीछे हट जाएगी। अभिरा को बुरा लगेगा लेकिन अब जो अभिरा पौद्दार हाउस में लौटी है वो पिछली वाली अभिरा से बिलकुल अलग है। मनीषा फूल फेंककर उसका वेलकम करने वाली होगी तो अभिरा उसे रोक देगी। वो कहेगी कि उसने सुना है दोस्त फूल बरसाएं तो उसकी बात ही अलग होती है। वो रूही से उसरी राहों में फूल बिछाने को कहेगी।

रूही बरसाएगी फूल, फूफा बिछाएंगे कार्पेट

रूही जली-भुनी सी मजबूरी में अभिरा की राहों में फूल बिछाएगी और वो आगे बढ़कर घर में गृह प्रवेश करेगी। अभिरा फूफा सा से कहेगी कि वो जरा उसकी राह में कार्पेट बिछाएं। सभी अपनी अकड़ दिखाने की कोशिश करेंगे लेकिन अभिरा इस बार बिलकुल अलग फॉर्म में है। वो सभी को लाइन पर ले आएगी और कावेरी पौद्दार समेत घर के बाकी सदस्य गुस्से में तिलमिलाते रह जाएंगे। अभिरा कहेगी कि वो थक गई है इसलिए अपने कमरे में जा रही है। जिसे मिलना हो वो वहां आकर मिल सकता है।

पौद्दारों की धज्जियां उड़ा देगी अभिरा शर्मा

इस पर कावेरी कहेगी कि अभिरा ना तो इस घर की बहू है, ना भाभी और ना ही बेटी। उसका इस घर से कोई रिश्ता नहीं है। इसलिए वो अरमान के कमरे में नहीं रह सकती, जाकर गेस्ट रूम में रहे। इस पर अभिरा खुलकर कहेगी कि वो तो है ही गोल्ड डिगर और इस बार वो पौद्दार परिवार के पैसों पर ऐश करने आई है। वो जिद पर अड़ जाएगी कि वो अरमान के ही कमरे में रहेगी। दादी सा फिर से उसके चरित्र पर सवाल उठाएंगी तो अभिरा ढीठ की तरह अपनी बात पर अड़ी रहेगी और उनकी बात मान लेगी। इस पर अरमान कहेगा कि ठीक है वही गेस्ट रूम में सो जाएगा।

ये भी पढ़ें: रहमान ने रात के ढाई बजे बंद करवा दी थीं लाइट्स, रोने लगे थे लोग…ऐसे कंपोज हुआ अमर सिंह चमकीला का ‘विदा करो'

trending

View More