YRKKH 27 July 2024: लड़ाई में अरमान और रोहित मिलाएंगे हाथ, फिर कावेरी पौद्दार को पटखनी देगी अभिरा

YRKKH 27 July 2024: लड़ाई में अरमान और रोहित मिलाएंगे हाथ, फिर कावेरी पौद्दार को पटखनी देगी अभिरा

4 months ago | 32 Views

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा कॉलेज वाले क्लैश के साथ। उधर आर्यन रोहित को लेकर कॉलेज पहुंचेगा और इधर अभिरा अरमान के साथ पहुंच जाएगी। वो इस झगड़े के जरिए दोनों भाइयों को करीब लाना चाहती है और काफी हद तक कामयाब भी हो जाती है, क्योंकि अरमान और रोहित मिलकर आर्यन के लिए लड़ते हैं लेकिन एक पॉइंट पर आकर बात अटक जाती है क्योंकि कॉलेज के लफंगे लड़के कबड्डी का मैच जीतने का चैलेंज दे देते हैं और अभिरा झट से यह चैलेंज स्वीकार कर लेती है। जब घर पर सबको पता चलेगा तो दादी सा का पारा चढ़ जाएगा।

लड़ाई में अरमान और रोहित मिलाएंगे हाथ

लेकिन अभिरा बड़ी चालाकी से बात को नॉर्मल मोड में ला देगी और फिर अरमान को याद आएगा कि दादी सा अपने कॉलेज के दिनों में कबड्डी चैंपियन थीं। परिवार के सभी लोग लड़कों के साथ कबड्डी मैच जीतने के लिए तैयारी शुरू कर देंगे क्योंकि दाव पर लगी है दादी सा कावेरी पौद्दार की इज्जत। दरअसल कॉलेज के लड़कों ने शर्त रखी है कि अगर पौद्दार परिवार मैच हारा तो दादी सा और बाकी सभी को पैर पकड़कर उनके माफी मांगनी होगी। वहीं अगर वो हारे तो वो आर्यन के पैर पकड़कर उससे माफी मांगेंगे।

फिर कावेरी पौद्दार को पटखनी देगी अभिरा

सभी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे होंगे और दादी सा भी उनका साथ दे रही होंगी लेकिन कावेरी पौद्दार यह शर्त रखेगी कि वो सबको कबड्डी सिखाएंगी लेकिन अभिरा को नहीं। अरमान कहेगा कि अगर अभिरा नहीं सीखेगी तो वह भी नहीं सीखेगा। अभिरा आइडिया देगी कि वो और अरमान छिपकर दादी सा को देखकर कबड्डी सीखेंगे। दोनों दादी सा का कबड्डी सिखाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करेंगे और फिर उस वीडियो को चलाकर बाद में प्रैक्टिस करेंगे। प्रैक्टिस के दौरान अभिरा और अरमान के कुछ रोमांटिक मोमेंट भी देखने मिलेंगे।

दादी सा के दिल में प्यार जगाने की कोशिश

दादी सा रात को जब अपने कमरे में जाएंगी तो उन्हें वहां एक बॉक्स रखा दिखेगा जिसके भीतर वो टॉफियां रखी होंगी जो कबड्डी के मैच के बाद उनके पिता उन्हें दिया करते थे। ये टॉफियां उनके लिए अरमान लाया होगा। दादी सा की आंखें भर आएंगी और वह प्यार से उसे दुलारने वाली होंगी लेकिन फिर उन्हें याद आ जाएगा कि कैसे अरमान ने अभिरा से शादी करके उनकी बात टाल दी थी। अरमान कहेगा कि वो सिर्फ अपनी दादी सा के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहता था इसलिए ये टॉफियां लाया था। दादी सा सोच में पड़ जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler Alert: वनराज शाह फेंक देगा आरती की थाली, मीनू बनेगी अनुपमा से युद्ध विराम की वजह?

#     

trending

View More