YRKKH 24 July: रोहित के गाल पर जोरदार तमाचा मारेगी रूही, अरमान को हार्ट अटैक देगी अभिरा
5 months ago | 37 Views
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आज का एपिसोड: अरमान इमोशनल हो जाता है। वह अभिरा के सामने फूट-फूटकर राेने लगता। अभिरा, अरमान को समझाती है और उसे अपनी गोद में सुलाने की कोशिश करती है। एक तरफ, अरमान रोते-राेते सो जाता है। दूसरी तरफ रोहित, रूही के साथ बुरा बर्ताव करता है। रोहित कहता है, ‘तुमने मुझसे इसलिए तो शादी नहीं की कि यहां रहकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ अय्याशी कर सकाे।’
रूही हैरान रह जाती है। रोहित कहता है, ‘शर्म आनी चाहिए। मेरे ही घर में मेरे ही भाई के साथ…।’ रूही, रोहित के गाल पर थप्पड़ जड़ देती है। थप्पड़ मारने के बाद रूही, रोहित से माफी मांगती है। लेकिन रोहित नहीं मानता है। रूही वहां से जाने लगती है और तभी उसके दुपट्टे में आग लग जाती है। रोहित परेशान हो जाता है और जल्दी से आग बुझाता है। वह रूही को खरीखोटी सुनाता है और वहां से चला जाता है।
अरमान की नींद खुलती है और वह देखता है कि उसके घर में एक भालू है। वह डर जाता है। वह चिल्लाने लगता है और मदद मांगता है। इसके बाद, जब उसे पता चलता है कि वो भालू कोई और नहीं बल्कि अभिरा है। वह हंसने लगता है और अभिरा से कहता है, ‘अभिरा आई लव यू पर दोबारा ऐसे हार्ट अटैक मत देना।’ इसके बाद, दोनों मस्ती करने लगते हैं। रोहित, अरमान और अभिरा को खूश देखकर चिढ़ने लगता है।
अगले दिन रूही, रोहित का ध्यान रखती है। उसे दवाई देती है, लेकिन रोहित को रात वाला थप्पड़ याद आ जाता है और वह रूही के हाथ से दवाई लेने से मना कर देता। वह रूही को खरीखोटी सुनाने लगता है। रोहित की वजह से रूही टूट जाती है।
ये भी पढ़ें:सलमान खान ने लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम, कहा- मुझे मारने के लिए करवाई फायरिंग
#