YRKKH 19 July: अभिरा से अच्छी बहू बनने का मौका छीन लेगी रूही, खुशी से झूम उठेगा पौद्दार परिवार
5 months ago | 36 Views
ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) का आज का एपिसोड: अरमान को समझ नहीं आता है कि दादी-सा के लिए कड़ा प्रसाद कौन लेकर आया है। वह सबसे पूछता, लेकिन सब यही कहते हैं कि वे कड़ा प्रसाद नहीं लेकर आए हैं। अरमान परेशान हो जाता है और तभी वह दादी-सा की बातें सुन लेता है। दादी-सा, कियारा को बता रही होती हैं कि रात में उन्हें ऐसा लगा कि उनके कमरे में कोई आया था। अरमान तुरंत दादी-सा के रूम में जाता है और तलाशी लेने लगता है। जल्द ही अरमान का शक यकीन में बदल जाता है।
हॉस्पिटल जाएंगे अरमान और अभिरा
वह अभिरा को बताता है कि कल दादी-सा के कमरे में कोई खिड़की से आया था और हॉस्पिटल में भी कोई था। अभिरा, अरमान के साथ हॉस्पिटल का सीसीटीवी फुटेज चेक करने जाती है। सीसीटीवी फुटेज में उस इंसान का चेहरा नहीं दिखता है। ऐसे में अरमान नर्स से उस इंसान का नाम पूछता है। नर्स अरमान को बताती है कि उसका नाम रोहित था। रोहित का नाम सुनते ही अभिरा और अरमान हैरान रह जाते हैं।
अभिरा और अरमान का फैसला
दोनों ये बात घरवालों को बताने का फैसला लेते हैं। एक तरफ, अरमान और अभिरा पौद्दार हाउस जाने के लिए हॉस्पिटल से निकल जाते हैं। दूसरी तरफ, रूही और बड़े पापा को बीच रास्ते में एक कार दिखती है जिसका एक्सीडेंट हुआ होता है। रूही उस कार के पास जाती है और कार के अंदर बैठे रोहित को देखकर दंग रह जाती है। वह बड़े पापा की मदद से रोहित को हॉस्पिटल लेकर जाती है और इलाज करवाने के बाद उसे पौद्दार हाउस लेकर आती है।
बाहर खड़े होकर इमोशनल ड्रामा देखेगी अभिरा
रूही से पहले अरमान और अभिरा पौद्दार हाउस पहुंच जाते हैं। अभिरा पौद्दार हाउस की दहलीज के बाहर खड़े होकर दादी-सा को रोहित के बारे में बताने ही वाली होती है और इतने में रूही आ जाती है। रूही अपने साथ रोहित को लेकर आती है। रोहित को देख सब इमोशनल हो जाते हैं। सब रोहित को गले लगाते हैं। वहीं अभिरा बाहर खड़े होकर सारा इमोशनल ड्रामा देखती है।
ये भी पढ़ें: anupamaa 19 july: बा का सबके सामने अपमान करेगा वनराज, अनुपमा की इस हरकत से बदलेंगे अनुज के तेवर