YRKKH 15 July: दादी-सा के सामने आया फूफा-सा का सच, शादी का जोड़ा पहन पौद्दार हाउस पहुंचे अरमान और अभिरा
5 months ago | 41 Views
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15 July Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अभिरा, अरमान को स्कूटर पर बैठाकर पौद्दार हाउस लेकर आती है। दोनों शादी का जोड़ा पहने रहते हैं और स्कूटर पर लिखा होता है, ‘हम अब भी शादीशुदा हैं।’ जब दोनों पौद्दार हाउस पहुंचते हैं तब सभी लोग झूमने लगते हैं। ढोल की थाप पर नाचने लगते हैं। वहीं दादी-सा पौद्दार हाउस के गेट पर खड़े होकर सारा तमाशा देखती हैं। जब दादी-सा का पारा चढ़ जाता है तब वह तालियां बजाने लगती हैं। अरमान और अभिरा हैरान रह जाते हैं।
दादी-सा बताएंगी अभिरा और अरमान को सच
दादी-सा कहती हैं, ‘शाबाश बच्चों! बहुत अच्छा! दिन की शुरुआत नाचते-गाते हो तो दिन अच्छा जाता है।’ अरमान कहता है, ‘अब तो हर दिन अच्छा ही जाएगा दादी-सा क्योंकि अभिरा और मैं अब भी शादीशुदा हैं और अब ये मेरी पत्नी के रूप में इस घर में रहेगी।’ दादी-सा हंसने लगती हैं। दादी-सा, अरमान को बताती हैं कि वो और अभिरा शादीशुदा नहीं हैं। उनका तलाक हो गया है। वह फूफा-सा को बुलाती हैं। फूफा-सा, अरमान को बताते हैं कि जज ने उनकी शादी को खारिज कर दी है।
भड़केंगे माधव
फूफा-सा की बात सुनने के बाद माधव भड़क जाते हैं। माधव, दादी-सा को बताते हैं कि उनका एक्सीडेंट हो गया था। वह हॉस्पिटल में थे, लेकिन ये बात फूफा-सा ने किसी को नहीं बताई। दादी-सा हैरान रह जाती हैं, लेकिन वह फूफा-सा से कुछ नहीं कहती हैं। अरमान, फूफा-सा की बात का जवाब देता है।
अरमान का फैसला
अरमान कहता है कि अच्छा हुआ जो उसका और अभिरा का तलाक हो गया क्योंकि वो शादी उसकी और अभिरा की मर्जी से नहीं हुई थी। वह अब अभिरा से दोबारा शादी करेगा। दादी-सा भड़क जाती हैं। वह अरमान से उनके और अभिरा के बीच किसी एक को चुनने के लिए कहती हैं। अरमान, दादी-सा को छोड़ अभिरा को चुनता है। ऐसे में दादी-सा पौद्दार हाउस छोड़ने का फैसला लेती हैं। एक तरफ, दादी-सा अपना सामान लेने अंदर जाती हैं और दूसरी तरफ, अरमान फूट-फूटकर रोने लगता है। ऐसे में अभिरा, अरमान को समझाती है।
ये भी पढ़ें: क्या अभिषेक को छोड़ ऐश्वर्या ने सलमान संग दिया अनंत-राधिका की शादी में पोज? जानें धड़ल्ले से वायरल हो रही तस्वीर का सच
#