
रणवीर इलाहाबादिया को पहलवान सौरव गुर्जर ने दी धमकी, बोले-अगर मिल गया तो…
2 months ago | 5 Views
यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की विवादित टिप्पणी को लेकर खड़ा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस मामले में पूर्व WWE पहलवान सौरव गुर्जर ने रणवीर को खुली चेतावनी दे डाली है। दरअसल, हाल में 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर ने एक कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया था, जिससे बाद ये विवाद देश के लिए बड़ा मुद्दा बन गया। शो के मेकर्स और एपिसोड के लिए शामिल हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस मामले पहलवान सौरव गुर्जर ने बयान दिया कि अगर वो रणवीर से मिलते हैं, तो उनकी सुरक्षा भी उन्हें बचा नहीं पाएगी।
सौरव गुर्जर ने अपने वीडियो में कहा, "जो कुछ भी उसने शो में किया, उसे माफ नहीं किया जा सकता। अगर हम उसके व्यवहार के लिए एक्शन नहीं लेते हैं, तो और भी लोग इसी तरह की बातें करेंगे।" उन्होंने सरकार से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं ताकि समाज में इस तरह की घटनाओं को दोहराया नहीं जा सके। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इस विवाद के चलते, मुंबई पुलिस ने रणवीर, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू की है। रणवीर के मुंबई स्थित घर पर पुलिस ने उनसे पूछताछ के लिए प्रयास किया, लेकिन वे वहां नहीं मिले। फोन स्विच ऑफ है। समय रैना ने भी अपने यूट्यूब चैनल से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' के सभी एपिसोड हटा दिए हैं और कहा है कि उनका उद्देश्य केवल लोगों को हंसाना था। इस मामले में अपूर्वा मखीजा अपना बयान दर्ज करवा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें: 'गांव में छोड़ दो तो लोग आटा देने लगेंगे', अतरंगी आउटफिट पर ट्रोल हुए करण जौहर
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रणवीर इलाहाबादिया # समय रैना