'वैसी ही औरत उठा लाते', पायल ने यूट्यूब पर डाला संग्राम संग लड़ाई का वीडियो
17 hours ago | 5 Views
एक्ट्रेस पायल रोहतगी अपने यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कुछ ऐसी वीडियो पोस्ट की हैं जिनमें पति-पत्नी के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर पायल की एक ऐसी ही वीडियो का क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पायल रोहतगी पति संग्राम पर चिल्लाती नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि पायल रोहतनी किसी मानसिक बीमारी से गुजर रही हैं। वहीं, कुछ लोग पायल के बात करने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं।
वायरल हो रहा है पायल रोहतगी का वीडियो
पायल की वीडियो देखकर लग रहा है कि उनकी शादी एक कठिन दौर से गुजर रही है। पायल रोहतगी का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पायल संग्राम के बैकग्राउंड और पैसों को लेकर सवाल उठा रही हैं। वीडियो में पायल कहती नजर आ रही हैं, "तुम्हारे घर में औरतों के साथ ऐसे ही बात की जाती है। तुम लोग पढ़े-लिखे नहीं हो ठीक है, लेकिन ऐसे बात की जाती है।"
संग्राम पर चिल्लाती नजर आईं पायल
वीडियो में पायल आगे कहती नजर आती हैं, "गांव में सब घूंघट वाली औरतें ही पड़ी हुई हैं तुम्हारे, उनका काम क्या है घूंघट करना और बच्चे पैदा करना और खाना बनाना। वैसी ही औरत उठा लाते ना अपने लिए। और मुझे टॉन्ट मत मारना कि तू बच्चा नहीं पैदा कर सकती। यहां देखें वीडियो।
क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
पायल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने पायल को लेकर सवाल उठाए हैं। एक यूजर ने लिखा- इनकी हाल ही की कुछ वीडियो देखीं, साफ है कि वो किसी मेंटल हेल्थ समस्या से गुजर रही हैं। वो जैसे अपने पति और उनके परिवार को छोटी-छोटी बातों पर बेइज्जत कर रही हैं, देखकर चिंता होती है। वहीं, एक यूजर ने कहा- कोई इसके साथ कैसे रह सकता है? एक तीसरे यूजर ने लिखा- जो आदमी पायल को झेल सकता है, वो किसी को भी झेल सकता है।
ये भी पढ़ें: हनी सिंह बोले बादशाह ने उड़ाया उनकी बीमारी का मजाक, कहा- ‘वो थूक कर चाटने…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पायल रोहतगी # बॉलीवुड