जोश फेम शरद के खिलाफ महिला ने लगाया सैक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, बोली- बिना कपड़ों के थे और...
4 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर शरद कपूर जो फिल्म जोश और त्रिशक्ति जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, उन पर 32 साल की महिला ने कथित दुर्व्यवहार और गलत तरीके से छूने का मामला दर्ज किया गया है। महिला का दावा है कि एक्टर ने उन्हें अपने घर बुलाया कुछ प्रोफेशनल काम डिस्कस करने को लेकर और फिर उनके साथ गलत करने की कोशिश की।
क्या है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने खार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है और जांच की मांग की है। महिला ने बताया कि वह फेसबुक के जरिए शरद कपूर के कॉन्टैक्ट में आईं और उनकी बातचीत शुरू हुई। इसके बाद दोनों ने वीडियो कॉल के जरिए बात की और शरद ने फिर एक प्रोजेक्ट की शूटिंग को लेकर उनसे मिलने का डिस्कशन किया। इसके बाद शरद ने उन्हें लोकेशन भेजी और खार के ऑफिस में बुलाया। वहां पहुंचकर बाद में पता चला कि वो ऑफिस नहीं बल्कि एक्टर का घर है।
एक्टर ने की गंदी हरकत
इसके बाद महिला ने बताया कि शरद के घर जब वह पहुंची तो एक्टर किचन से बेडरूम की तरफ चले गए और उन्हें भी वहीं बुलाया। जैसे ही वह बेडरूम के दरवाजे पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक्टर बिना कपड़ों के हैं। महिला ने उन्हें फिर कपड़े पहनकर बात करने को कहा।
महिला का दावा है कि एक्टर ने फिर उन्हें गलत तरीके से गले लगाने की कोशिश की और पीछे से पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह उन्हें धक्का देकर वहां से भाग गई। शिकायत करने वाली महिला भी एक्टर और प्रोड्यूसर हैं और उन्होंने शरद के खिलाफ सेक्शन 74, सेक्शन 75 और सेक्शन 79 के तहत केज दर्ज करवाया है।
फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक जब उन्होंने एक्टर से बात करने की तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि कब मेरे खिलाफ केस दर्ज किया गया। मैं अभी न्यू यॉर्क से वापस आया हूं। पुलिस ने मुझे कॉन्टैक्ट किया, लेकिन फिलहाल मैं कोलकाता में हूं। ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: BB18: अविनाश ने आधी रात ईशा को बताई दिल की बात, कहा- 'कांप रहा हूं…’, पलटकर मिला ये जवाब