'शाहरुख खान साहब के साथ...', अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों पर क्या बोले मुदस्सर?
2 months ago | 21 Views
साल 2024 में अक्षय कुमार की अबतक तीन फिल्में रिलीज हो गई हैं। इन फिल्मों में बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में शामिल हैं। इन तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अक्षय कुमार लंबे वक्त से बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में कई बार अक्षय से भी सवाल किया जा चुका है। अब 'खेल खेल में' के डायरेक्टर ने अक्षय की फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में प्रतिक्रिया दी है ।
अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर क्या बोले मुदस्सर?
अक्षय कुमार की फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में कहा कि उन्हें भरोसा है कि अक्षय कुमार जल्द ही अपना रास्ता ढूंढ लेंगे। उनसे सवाल किया गया कि क्या अक्षय के बुरे दौर को देखना निराशाजनक है क्योंकि उनके काम को उस तरह की सराहना नहीं मिल रही है जिसके वे हकदार हैं? उन्होंने कहा, "मैं फिल्म जर्नी में इतना जूनियर हूं कि अक्षय कुमार जैसे बड़े व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं कर सकता। उनके पीछे 33 सालों का मनोरंजन है। वो हर रोज अपनी योग्यता और स्टारडम को साबित करने के लिए बाहर निकलते हैं। उनका दिमाग बहुत सोच समझकर काम करने वाला है। वह बहुत सी चीजों को ध्यान में रखते हैं, इसलिए ऐसा नहीं है कि वह अपने दिमाग कुछ सोच नहीं रहे हैं। मुझे यकीन है वह कर रहे हैं। इसीलिए मैं कहता हूं कि फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है।”
कैसा रहा अक्षय के साथ काम करने का अनुभव?
इसके बाद, मुदस्सर अजीज ने कहा, "शाहरुख खान साहब के साथ भी पांच-सात साल तक ऐसा हुआ था। दुर्भाग्यवश हम ऐसे समाज में रहते हैं जहां किसी को नकारना बहुत फैशनेबल बन गया है।"
मुदस्सर ने आगे कहा, "एक फिल्ममेकर के रूप में , मैं उनके साथ काम करने के अनुभव शेयर करूंगा। किसी ऐसे के लिए जिसे कॉमेडी बनाना पसंद है, दर्शकों को हंसना पसंद है, जो कि मेरा फ्यूल है, मेरा उनके साथ काम करने का अनुभव मजेदार रहा। खेल खेल के दौरान हमने एक दूसरे को बहुत सी चीजें दी हैं।"
ये भी पढ़ें: द ग्रेट इंडियन कपिल शो की रेटिंग और रिस्पॉन्स पर राजीव ठाकुर बोले- लोगों को गलतफहमी है शो चला नहीं
#