
'एक चुम्मा देगी क्या?' एक्ट्रेस के साथ लोकल ट्रेन में हुई यह घटना, दोस्तों संग कॉलेज से लौट रही थीं जब…
20 days ago | 5 Views
साउथ की स्टार एक्ट्रेस मालविका मोहनन ने बताया कि उन्हें भी रोजमर्रा की जिंदगी में उस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है जिससे ज्यादातर आम लड़कियां दो-चार होती हैं। मालविका ने बताया कि जब वह मुंबई में पढ़ाई के लिए कॉलेज जाया करती थीं तो लोकल ट्रेन में उन्हें एक दहला देने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे एक अजनबी ने उनसे किस मांगा था। मालविका ने कहा कि रोज अपने घरों से निकलने वाली अनगनित लड़कियों के लिए वो शहर सुरक्षित नहीं है।
मालविका ने सुनाया कॉलेज के दिनों का किस्सा
हटरफ्लाई के साथ बातचीत में मालविका ने कहा कि आज की तारीख में उन्हें मुंबई बाकी शहरों से ज्यादा सुरक्षित महसूस होता है, क्योंकि उनके पास अपनी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, लेकिन सफर करने वाली तमाम दूसरी औरतों के लिए हाल वैसा नहीं है। मालविका मोहनन ने कहा, "लोग अक्सर कहते हैं कि मुंबई महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है, लेकिन मैं उनका नजरिया बदलना चाहूंगी। आज मेरी खुद की गाड़ी और ड्राइवर है, तो अगर मुझसे कोई पूछे कि मुंबई सुरक्षित है क्या? तो शायद मैं कहूंगी कि 'हां'।
खिड़की के पास आकर बोला- चुम्मा देगी क्या?
एक्ट्रेस ने बताया, "मुझे याद है कि एक बार जब मैं और मेरी दो करीबी दोस्त लोकल ट्रेन से वापस लौट रही थीं, मुझे लगता है तब रात के 9.30 बज रहे थे, और हम फर्स्ट क्लास में थे। तो वह कंपार्टमेंट काफी खाली था। हम तीनों के अलावा बोगी में कोई नहीं था। हम एक खिड़की की जाली के काफी करीब बैठे थे। और यह बंदा, इसने देख लिया कि 3 लड़कियां बैठी हैं। वो खिड़की की ग्रिल के काफी करीब आया, लगभग अपना चेहरा जाली से सटा दिया और बोला- एक चुम्मा देगी क्या?"
मालविका मोहनन बोलीं- क्या होता अगर वो...
मालविका मोहनन ने बताया, "हम तीनों फ्रीज हो गई थीं। उस उम्र में, आपको नहीं पता होता है कि ऐसे में किस तरह पलटवार करें। लेकिन क्या होता कि अगर वो कूदकर ट्रेन के भीतर घुस आता?" मालविका ने कहा कि यह सिर्फ एक घटना थी, और पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने वाली तमाम औरतों के साथ हैरासमेंट और ईव टीजिंग के ऐसे ना जाने कितने ही मामले होते हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस अदिति पोहानकर ने भी इसी तरह की घटना बताई थी कि कैसे एक यंग लड़के ने मुंबई लोकल में उन्हें दबोच लिया था।
ये भी पढ़ें: बैटलग्राउंड बवाल के बाद शो से बाहर किए गए आसिम? बोले-स्क्रिप्ट को लात मारी और...
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मालविका मोहनन # मुंबई