अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का आएगा तीसरा पार्ट, शाहरुख खान होंगे हिस्सा?
1 month ago | 5 Views
साल 2008 में अमिताभ बच्चन की फिल्म भूतनाथ आई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक भूत बने थे। फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला भी नजर आईं थी। साल 2014 में फिल्म आई थी भूतनाथ रिटर्न्स। इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन नजर आए थे। अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का पार्ट 3 पर काम चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्टिंग का अभी काम चल रहा है। हालांकि, फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
साल 2025 में शुरू हो सकती है भूतनाथ 3 की शूटिंग
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोड्यूसर भूषण कुमार और बीआर फिल्म्स भूतनाथ सीक्वल लेकर आ रहे हैं जिसका नाम भूतनाथ 3 होगा। भूतनाथ 3 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है। सूत्रों की मानें तो फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी, और रिलीज डेट का ऐलान अगले साल होगा।
शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन हो सकते हैं भूतनाथ 3 का हिस्सा
भूतनाथ 3 की कास्ट की बात करें तो इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि भूतनाथ में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आ सकते हैं। मेकर्स इस बार दोनों को अहम भूमिका में दिखा सकते हैं। हालांकि, ये स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है, और फाइनल निर्णय उसी पर लिया जाएगा। भूतनाथ, भूतनाथ रिटर्न्स एक हॉरर कॉमेडी थी।
भूतनाथ रिटर्न्स ने की थी कितनी कमाई?
भूतनाथ 3 को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस खबर को लेकर फैंस उत्साहित हैं। भूतनाथ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को विवेक शर्मा ने डायरेक्ट किया था। वहीं, भूतनाथ रिटर्न्स को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया था। भूतनाथ रिटर्न्स की कमाई की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ की कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन: सलमान को नहीं मिल रही होतीं धमकियां तो अलग होता कैमियो? रोहित ने दिया जवाबHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# शाहरुखखान # अमिताभबच्चन