स्क्रीन पर साथ नजर आएगी मामा गोविंदा और भांजे कृष्णा की जोड़ी? कॉमेडियन ने खुद दिया जवाब
3 months ago | 28 Views
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इन दिनों कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में धमाल-मस्ती करते नजर आ रहे हैं। शो में उनकी कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसा रही है। अब लाफ्टर शेफ्स के सेट से कृष्णा की एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कृष्णा पैप्स के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पैप ने कृष्णा अभिषेक से पूछा कि सुनने में आया है कि मामा गोविंदा और वो साथ आ रहे हैं। पैप के इस सवाल का जवाब सुनकर कृष्णा के फैंस उत्साहित हैं।
मामा के साथ काम करेंगे कृष्णा अभिषेक?
कृष्णा से सवाल होता है- कृष्णा भाई सुना है आप मामा के साथ फिरसे आनेवाले हो? इसपर कृष्णा कहते हैं- सुना है मतलब? हम तो चाहते हैं, बिल्कुल, होंगे, आएंगे सबलोग साथ में। हम लोग सब साथ में आएंगे और मजा आएगा। कृष्णा का जवाब सुन फैंस बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि कृष्णा और गोविंदा जल्द ही एक साथ काम करते नजकर आएंगे।
कृष्णा का जवाब सुन फैंस उत्साहित
बता दें मीडिया में कई बार गोविंदा और उनके भांजे के बीच अनबन की खबरें आई हैं। अब मामा-भांजे की जोड़ी को साथ आता सुन ही फैंस बेहद खुश हैं। हालांकि, कृष्णा ने बातचीत में ही ये जवाब दिया है। उनकी तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी या डिटेल नहीं दी गई है।
कृष्णा अभिषेक इन दिनों अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रहे हैं। शो में खाना बनाने से ज्यादा कृष्णा दूसरों के साथ हंसी मजाक करके और दूसरे कंटेस्टेंट के प्लेटफॉर्म से चोरी करते नजर आते हैं। शो में कृष्णा की उपस्थिति से हंसी-खुशी का माहौल रहता है। सभी कंटेस्टेंट कृष्णा की हरकतों के मजे लेते नजर आते हैं। कृष्णा अभिषेक-कश्मिरा शाह के अलावा शो में अर्जुन बिजलना-करण कुंद्रा, जन्नत-रीम, अलि गोनी-राहुल वैद्य, विक्की-अंकिता और निया शर्मा -सुदेश लहरी भी लोगों को एंटरटेन करते नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें: शेरा ने सुनाया सलमान से पहली मुलाकात का किस्सा, बोले- मुझे नहीं लगता कोई और उन्हें संभाल पाएगा
#