पुष्पा में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज नहीं झुकेगा, तीसरे पार्ट की क्या होगी टैगलाइन, अल्लू ने बताया

पुष्पा में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज नहीं झुकेगा, तीसरे पार्ट की क्या होगी टैगलाइन, अल्लू ने बताया

9 days ago | 5 Views

अल्लू अर्जुन फिलहाल पुष्पा 2 द रूल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए अब भी थिएटर्स के बहार भीड़ लगी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पुष्पा के पहले पार्ट की टैगलाइन थी झुकेगा नहीं साला, दूसरे पार्ट की टैगलाइन थी हरगिज झुकेगा नहीं साला और अब अल्लू ने तीसरे पार्ट की टैगलाइन का हिंट दे दिया है।

क्या होगी तीसरी टैगलाइन

दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान अल्लू से पूछा गया कि पुष्पा में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज नहीं झुकेगा तो अब तीसरे पार्ट में क्या टैगलाइन होगी तो इस पर अल्लू ने हंसते हुए कहा रुकेगा नहीं साला। फैंस इस टैगलाइन से काफी खुश हैं। हालांकि यही टैगलाइन होगी फिल्म में कि नहीं ये तो ऑफिशियल अनांसमेंट के बाद ही पता चलेगा।

पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स को खुद तोड़ना चाहते हैं

अल्लू फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स पर भी सबको थैंक्यू बोलते हैं। वह कहते हैं, 'नंबर्स तो टेम्परेरी हैं, लेकिन प्यार जो मिला है वो मेरे दिल के करीब है। मैं हमेशा कहता हूं कि रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिे बने हैं। हो सकता है कि आगे के 2-3 महीने मैं रिकॉर्ड्स को एंजॉय करूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि इन रिकॉर्ड्स को मैं अपनी दूसरी फिल्म से तोड़ना चाहता हूं।'

एक्टर ने आगे इंडियन सिनेमा की ग्रोथ को लेकर कहा, 'इसे तेलुगू फिल्म ही नहीं होना था, ये तमिल, कन्नड़ और हिंदी भी हो सकती है। इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड्स टूटें क्योंकि इसे भारत ही आगे बढ़ेगा।'

पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी हैं। इसे डायरेक्ट सुकुमार ने किया है और लिखा भी है।

ये भी पढ़ें: BB18: मैं ऐसी नहीं हूं...,अविनाश के गले लग फूटकर रोईं ईशा, लोग बोले- बिग बॉस इसे जल्दी निकालो

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा - दरूल     # अल्लूअर्जुन     # रश्मिकामंदाना    

trending

View More