एनिमल पार्क की रिलीज के लिए करना होगा काफी इंतजार, रणबीर कपूर ने दी तीसरे पार्ट की भी हिंट
9 days ago | 5 Views
रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म एनिमल 2 से जुड़ा अपडेट दिया है। जो लोग हाल फिलहाल में मूवी आने का इंतजार करन हे हैं उन्हें थोड़ा धैर्य रखना होगा। मूवी की शूटिंग शुरू नहीं हुई है और यह साल 2027 तक शुरू होगी। उन्होंने यह भी बताया कि एनिमल के तीन पार्ट होंगे। रणबीर ने यह भी बताया कि फिल्म के लिए वह काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि उन्हें डबल रोल प्ले करने हैं।
रणबीर ने दिया एनिमल पर अपडेट
रणबीर रेड सी फिल्म फेस्टिवल में थे। वहां उन्होंने डेडलाइन से बातचीत में अपनी अपकमिंग फिल्मों से जुड़े कुछ सीक्रेट्स खोले। एनिमल पार्क के सवाल पर रणबीर ने जवाब दिया. 'हम वो फिल्म 2027 में शुरू करेंगे। इसमें कुछ वक्त है। उन्होंने (संदीप रेड्डी वांगा) बस आइडिया दिया है कि फिल्म कैसी बनाना चाहते हैं। यह तीन पार्ट्स में बननी है। दूसरे पार्ट का नाम एनिमल पार्क है। हम पहली फिल्म पर बात कर रहे हैं और डिसकस कर रहे हैं कि इसे कैसे आगे ले जाना चाहते हैं। यह बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि मैं हीरो और विलन दोनों रोल करूंगा। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं।' रणबीर ने बताया कि दूसरे पार्ट में जो विलन है वो अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाकर उनके जैसा बन जाता है।
ज्यादा खून-खराबे वाला होगा अगला पार्ट
एनमिल का पहला पार्ट साल 2023 में रिलीज हुआ था। मूवी रिलीज के बाद काफी चर्चा में रही। कई लोगों को फिल्म पसंद आई तो काफी लोगों ने इसकी आलोचना भी की। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा कई इंटरव्यूज में हिंट कर चुके हैं कि इसका पार्ट दो पहले से ज्यादा खून-खराबे वाला होगा।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# रणबीरकपूर # पशु # बॉलीवुड