Deepika Padukone-Ranveer Singh के घर होगा बेटे का जन्म? ये खास तस्वीर वायरल होते ही होने लगी चर्चा

Deepika Padukone-Ranveer Singh के घर होगा बेटे का जन्म? ये खास तस्वीर वायरल होते ही होने लगी चर्चा

4 months ago | 36 Views

बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर जल्द ही खुशखबरी आनेवाली है। दीपिका पादुकोण सिंतबर के महीने में बच्चे को जन्म देनेवाली हैं। इस बीच इंटरनेट पर फोटो वायरल हो रहा है। फोटो वायरल होते ही फैंस ऐसी चर्चा करने लगे हैं कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर में एक लड़के का जन्म होने वाला है। दरअसल, कपल के एक गिफ्ट का फोटो वायरल हुआ है। इसी के बाद फैंस कह रहे हैं कि दीपिका-रणवीर के घर लड़के का जन्म होने वाला है।

गिफ्ट का फोटो हुआ वायरल?

इंस्टाग्राम पर एक गिफ्टिंग पेज ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। ये गिफ्ट्स जल्द ही मां बनने वाली दीपिका पादुकोण के लिए हैं। जिस गिफ्टिंग पेज ने तस्वीर शेयर की हैं उन्होंने कैप्शन में लिखा है- दीपिका पादुकोण का ऑर्डर गिफ्ट पैक हो गया है। गिफ्ट पैक को ब्लू रंग से सजाया गया है। ब्लू रंग देखते ही फैंस कहने लगे हैं कि दीपिका के घर बेटे का जन्म होने वाला है।

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स

दीपिका पादुकोण के इस गिफ्ट पैक का एक पोस्ट रेडिट पर भी वायरल हो रहा है। इस वायरल पोस्ट पर एक फैन ने लिखा कि अगर ये सच है तो इस तरह बिना रणवीर और दीपिका के ऐलान किए ब्रांडा का इस तरह जेंडर उजागर करना बेहद अनप्रोफेशनल है। वहीं, एक ने लिखा कि भारत में जन्म से पहले बच्चे का लिंग जानना गैर-कानूनी है। अगर दीपिका को पता भी है तो वो ऐलान नहीं कर सकती हैं।

बता दें, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी रचाई थी और फरवरी साल 2024 में ये ऐलान किया था कि उनके घर खुशियां आनेवाली हैं। वहीं, दीपिका के काम की बात करें तो अभी दीपिका फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आईं थीं।

ये भी पढ़ें: सामंथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपला की सगाई के बाद किया पहला पोस्ट, यहां देखिए #     

trending

View More