क्या अनुपमा में वापस आएंगे वनराज शाह? सुधांशु पांडे ने बताया क्या है उनका प्लान
3 months ago | 29 Views
अनुपमा में वनराज का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुए सुधांशु पांडे के बाहर होने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। ना सिर्फ फैंस बल्कि शो की बाकी स्टार कास्ट भी हैरान हैं सुधांशु के जाने से। अब सुधांशु ने अपने जाने पर बात की और कहा कि वह फिलहाल ज्यादा बोलकर आग नहीं लगा सकते। उन्होंने अपने इस फैसले को भगवान का आशीर्वाद बताया है और कहा कि वह वापसी का भी नहीं सोच रहे हैं।
क्या शो से निकाला है बाहर
दरअसल, शो से बाहर होने पर ऐसी खबरें आईं कि उन्हें निकाला गया है। इस पर उन्होंने कहा, 'जब भी ऐसा कुछ होता है तो ऐसी खबरें आती ही हैं। मैं फिलहाल कुछ भी बोलकर आग नहीं लगाना चाहता। मुझे लगता है कि सबकी अपनी राय होती है और इससे विवाद होते हैं और मैं इसे नजरअंदाज करता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने खुद को महाकाल को समर्पित कर दिया था और विश्वास है कि वह हमेशा मुझे गाइड करेंगे। यह फैसला अचानक हुआ था। हालांकि सब पॉजिटिव है, मेरा दिमाग शांत है और हम खुश हैं। मैं इसे आशीर्वाद की तरह लेता हूं।'
वनराज था स्ट्रॉन्ग किरदार
वनराज के किरदार को लेकर सुधांशु ने कहा, 'वनराज शाह काफी स्ट्रॉन्ग किरदार है और वह कभी हल्का नहीं पड़ सकता जबकि उसे उतना फुटेज नहीं मिला था जितना वो डिजर्व करता था। यही वजह है कि मुझे किरदार के ग्राफ की चिंता नहीं होती थी। एक ही चीज जिसकी मुझे चिंता होती अगर मैं कम दिन की शूटिंग करता तो मैं कम पैसे कमाता।'
क्या वापस आएंगे सुधांशु
अनुपमा में वापसी को लेकर सुधांशु ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ऐसा होगा। जब आप मूव ऑन करने का फैसला कर लेते हो तो फिर आप वापस नहीं जा सकते। मैं आगे ही बढ़ता रहूंगा।'
प्रोड्यूसर के साथ नहीं अनबन
शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के साथ अनबन की खबरों पर सुधांशु ने कहा, राजन मेरे पुराने दोस्त हैं और हमारा रिश्ता 2 भाई जैसा है। मेरी तरफ से कुछ नहीं बदला है। मेरे मन में किसी के लिए गलत फीलिंग्स नहीं है।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख बनने जा रहे हैं दूल्हा, दो साल से इस लड़की को चोरी छुपे कर रहे थे डेट, इस दिन होगा निकाह
#