अगले साल होगी तमन्ना भाटिया की शादी? मुंबई में घर तलाश रहा यह पावर कपल! सुनिए एक्ट्रेस का जवाब
1 month ago | 5 Views
साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ी है। बाहुबली, जेलर और स्त्री-2 जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं तमन्ना भाटिया को उनके फैंस नेशनल क्रश के नाम से पुकारते हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। तमन्ना भाटिया के बारे में खबर है कि वह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है। तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों की साथ में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। चर्चा हैं कि दोनों साल 2025 में शादी करने जा रहे हैं। जानिए इन खबरों पर एक्ट्रेस का रिएक्शन।
शादी के सवाल पर दिया ये जवाब
विजय वर्मा के साथ शादी की खबरों को लेकर जब तमन्ना भाटिया से सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मैं अभी अपनी जिंदगी में बहुत खुश हूं। शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं?" तमन्ना भाटिया ने HT के साथ बातचीत में कहा, "मेरे लिए शादी और करियर का कोई कनेक्शन नहीं है। मैं बहुत महत्वाकांक्षी लड़की हूं। मैं शादी के बाद भी एक्टिंग करना जारी रखूंगी।" तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की पहली मुलाकात सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी फिल्म 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर हुई थी।
घरकी तलाश में यह पावर कपल
तमन्ना भाटिया से जब पूछा गया कि क्या दर्शक उन्हें और विजय वर्मा को किसी प्रोजेक्ट में साथ स्क्रीन शेयर करते देख पाएंगे तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "क्यों नहीं, अगर हमें कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिलता है तो मुझे और विजय को इसे करने में बहुत खुशी होगी।" बात बॉलीवुड के इस पावर कपल की शादी की करें तो खबर है कि साल 2025 में दोनों शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर चुके हैं। अपनी एक रिपोर्ट में 123तेलुगू ने लिखा कि कपल शुरुआती तैयारियां पूरी कर चुका है और अभी मुंबई में घर की तलाश में है।
तमन्ना भाटिया की अगली फिल्म
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा शादी के बाद इसी घर में सेटल होंगे। हालांकि अभी तक इस मुद्दे पर ना तो विजय वर्मा और ना ही तमन्ना भाटिया ने खुलकर कुछ भी कहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री-2 में एक आइटम नंबर करती नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने शमा नाम की लड़की का किरदार निभाया था जिसे काफी पसंद किया गया। उनकी अगली फिल्म सिकंदर का मुकद्दर होगी जिसमें अविनाश तिवारी और जिम्मी शेरगिल भी उनके साथ नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें: ये विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर नहीं, बल्कि कोई और है; बहन ने बताया वायरल फोटो के पीछे का सच
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# तमन्ना भाटिया # विजय वर्मा