‘बिग बॉस 18’ में YRKKH के प्रोड्यूसर राजन शाही की पोल-पट्टी खोलेंगे शहजादा धामी? बोले- अगर…
2 months ago | 5 Views
‘बिग बॉस 18’ के सदस्य शहजादा धामी सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस’ में आने से पहले शहजादा टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड रोल प्ले कर रहे थे। हालांकि, एक दिन शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने रातों-रात उन्हें शो से बाहर निकाल दिया। राजन ने शहजादा पर अनप्रोफेशनल होने का इल्जाम लगाया। वहीं शहजादा ने दावा किया कि उन्होंने नहीं बल्कि राजन ने सेट पर उनका अपमान किया था और उनके परिवार के बारे में अनाप-शनाप कहा था। इस विवाद के बाद जब अनाउंस हुआ कि शहजादा ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो वह चर्चा का विषय बन गए।
क्या राजन की पोल-पट्टी खोलना है शहजादा का गेम प्लान?
लोग उम्मीद करने लगे कि ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेने के बाद शहजादा ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ विवाद और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही पर खुलकर बात करेंगे। हालांकि, शहजादा ने क्लियर किया कि वह ऐसा कुछ नहीं करने वाले हैं। शहजादा ने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा, “मेरा ऐसा कोई प्लान नहीं है। वही चीज पकड़ के थोड़ी ना बैठेंगे। वो चीज खत्म हो गई बस। मैं अतीत में नहीं जीता। अगर आप अतीत में जीते रहोगे तो वो आपका प्रेजेंट खराब करेगा। तो मैं क्यों जीयूं अतीत में यार। अगर उसी में जीता तो मैं आज यहां होता ही नहीं।”
क्याें लिया ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने का फैसला?
शहजादा ने यह भी बताया कि उन्होंने बिग बॉस में जाने का फैसला क्यों लिया। उन्होंने कहा, “बिग बॉस, टेलीविजन का सबसे बड़ा रिएलिटी शो है और इस बड़े रिएलिटी शो को ना कहने की मेरे पास कोई वजह नहीं थी।”
ये भी पढ़ें: 'इंसान बनो 'जानवर' नहीं', रणविजय ने 'एनिमल' पर कसा तंज, लोग बोले- 'संदीप वांगा कोने में…'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !