आरफीन की गलती की वजह से घर से बेघर हो जाएंगी सारा? बिग बॉस ने घरवालों को सुनाया ऑडियो क्लिप

आरफीन की गलती की वजह से घर से बेघर हो जाएंगी सारा? बिग बॉस ने घरवालों को सुनाया ऑडियो क्लिप

2 months ago | 5 Views

बिग बॉस 18 के घर में एक के बाद एक घरवालों के बीच लड़ाई होती नजर आ रही है। शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में चाहत पांडे और अविनाश के बीच जोरदार लड़ाई होती नजर आ रही है। इतना ही नहीं, इस प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को आरफीन की एक ऑडियो क्लिप सुनाते नजर आ रहे हैं। इस ऑडियो क्लिप के आधार पर बिग बॉस ने ऐलान किया है कि अगले 24 घंटे के अंदर आरफीन की पत्नी सारा घर से बेघर हो जाएंगी।

चाहत और अविनाश के बीच छिड़ी जंग

शो का जो नया प्रोमो आया है उसकी शुरुआत में देखा जा सकता है कि अविनाश जेल में लेटे हुए हैं और चाहत पांडे उनके ऊपर पानी फेंक देती हैं। इसके बाद, अविनाश चाहत को गंवार कहकर बुलाते हैं। चाहत अविनाश से पूछती हैं कि वो गांव से आती हैं, इसलिए उन्हें गंवार बुलाया जा रहा है। तब अविनाश कहते हैं गंवार का मतलब चाहत पांडे।

अविनाश पर भड़कीं चाहत पांडे

इतना ही नहीं, प्रोमो में अविनाश और चाहत के बीच बहुत ज्यादा लड़ाई होती नजर आती है। चाहत पांडे अविनाश को अपने पैरों की चप्पल दिखाते हुए बोलती हैं कि मेरे पैर की जूती भी तुमसे प्यार नहीं करेगी। चाहते आगे गुस्से में कहती हैं, “थूंकती हूं मैं तुम्हारे जैसी शक्ल के और सोच के लड़कों पर।”

घरवालों को सुनाया आरफीन का ऑडियो क्लिप

प्रोमो में ये भी देखने को मिला कि माइंड कोच आरफीन जेल पहुंच चुके हैं। आरफीन जेल में होते हैं तभी बिग बॉस घरवालों को आरफीन की एक ऑडियो क्लिप सुनाते हैं। उस ऑडियो क्लिप में आरफीन कहते नजर आ रहे हैं कि उनके हिसाब से उनकी पत्नी सारा को यहां (बिग बॉस का घर) नहीं रहना चाहिए।

घर से बेघर होंगी सारा?

ये ऑडियो सुनाकर बिग बॉस की आवाज आती है कि आरफीन को लगता है कि उनकी पत्नी को बिग बॉस के घर में नहीं होना चाहिए। फिर प्रोमो में आवाज आती है आरफीन की पत्नी अगले 24 घंटे में घर से बेघर होंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या घर से बेघर हो जाएंगी सारा या ये बिग बॉस का कोई नया गेम प्लान है।

ये भी पढ़ें: 'देशभक्ति' के बारे में बात करते हुए छलके अनु कपूर के आंसू; 'ये देश मुझे गोली मार दे…'

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# बिग बॉस 18     # चाहत पांडे     # अविनाश    

trending

View More