मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन में निमृत बनेंगी विलेन? एक्ट्रेस ने बताया ये सच या अफवाह?
2 months ago | 5 Views
मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसके अबतक दो सीजन आ चुके हैं। वहीं, अब इस सीरीज के पार्ट 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। खबरें हैं कि द फैमिली मैन 3 में जयदीप अहलावत विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इसी के साथ, कुछ दिन पहले खबर आई थी कि बिग बॉस के घर में नजर आ चुकीं निमृत कौर भी सीरीज में विलेन के लिए कास्ट की गई हैं। हालांकि, निमृत कौर ने इस खबर को झूठा बताया है।
फैमिली मैन 3 का हिस्सा होने पर क्या बोलीं निमृत कौर
निमृत कौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माहिर पंढी की स्टोरी री-शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें खुद ही नहीं पता है कि वो फैमिली मैन 3 में कास्ट की गई हैं। दरअसल, माहिर पंढी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खबर शेयर की थी। खबर में दावा किया गया था कि निमृत कौर फैमिली 3 में नजर आएंगी। खबर को शेयर करते हुए माहिर ने लिखा ये तो बताया नहीं आपने। इसी स्टोरी को री-शेयर करते हुए निमृत ने कहा कि उन्हें खुद ही नहीं पता था।
साल 2019 में आया था फैमिली मैन का पहला सीजन
द फैमिली मैन की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2019 में रिलीज हुई थी। सीरीज का दूसरा सीजन साल 2021 में आया था। अब दर्शकों को बेसब्री से सीजन 3 का इंतजार है। खबरों की मानें तो इस सीजन में जयदीप विलेन की भूमिका निभाएंगे और सीरीज की कहानी आपको नागालैंड लेकर जाएगी।
द फैमिली मैन के सीजन 2 में सामंथा रुथ नजर आईं थीं। सीरीज के बाकी कलाकारों की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है। एक्ट्रेस प्रियामणि ने सीरीज में मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाया है। इसके अलावा, शारिब हाशमी, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, दर्शन कुमार और दलीप ताहिर जैसे कलाकार इस सीरीज का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: सलमान ने दुबई से मंगवाई नई बुलेटप्रूफ कार! कीमत और खासियतें जानकर रह जाएंगे दंगHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !