बिग बॉस में कशिश दोहराएंगी स्प्लिट्सविला X5 वाली चाल? सलमान के जाते ही दिया बड़ा बयान
1 month ago | 5 Views
'वीकेंड का वार' के बाद कशिश कपूर ने 'बिग बॉस 18' छोड़ने की बात कही। दरअसल, शो के होस्ट सलमान खान ने शनिवार के दिन घरवालों को कशिश और दिग्विजय सिंह राठी की एक क्लिप दिखाई। उन्होंने घरवालों को ये बताने की कोशिश की कि कशिश और दिग्विजय स्टेज पर एक-दूसरे से लड़ रहे थे और घर के अंदर जाते ही दोस्त बन गए। इतना ही नहीं, सलमान ने उन दोनों के असली इरादों पर सवाल भी उठाए, जिससे हर कोई हैरान रह गया। कशिश ने तब तो ज्यादा कुछ कहा नहीं, लेकिन सलमान के जाने के बाद चाहत पांडे से बात की।
क्या बोलीं कशिश?
कशिश चिढ़ गईं। कशिश ने सलमान द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए चाहत से कहा, “और ऐसे बोलना कि जो गेम छोड़ देते हैं वो लाइफ में आगे नहीं बढ़ते, ये क्या बात हुई? अगर यहां पर भी पैसे की बात कर रहे हैं ना, अगर देंगे मुझे 2 करोड़ तो मैं लेकर चली जाऊंगी। नहीं फर्क पड़ेगा मुझे।"
क्या है पूरा मामला?
जिन्हें पता नहीं है उन्हें बता दें, कशिश और दिग्विजय 'स्प्लिट्सविला X5' से एक-दूसरे को जानते हैं। 'स्प्लिट्सविला X5' में कशिश, दिग्विजय की पार्टनर थीं। दोनों ट्रॉफी जितने की जद्दोजहद कर रहे थे। हालांकि, जब टिकट टू फिनाले या 10 लाख रुपये में से एक चीज चुनने का विकल्प दिया गया तब कशिश ने 10 लाख रुपये चुनकर गेम छोड़ दिया। ऐसे में दिग्विजय का 'स्प्लिट्सविला X5' जीतने का सपना अधूरा रह गया था और दोनों के बीच बहुत बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस18 # कशिशकपूर # सलमान