कंगना रनौत एक्टर से शादी करेंगी या नेता से? बताया राजी हैं फिर भी क्यों नहीं बन रही बात

कंगना रनौत एक्टर से शादी करेंगी या नेता से? बताया राजी हैं फिर भी क्यों नहीं बन रही बात

3 months ago | 25 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री कंगना रनौत का किरदार निभा रही हैं। कंगना रनौत जो कि एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मंडी लोकसभा सीट से सांसद भी हैं, आए दिन अपनी निजी जिंदगी या फिर किसी बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब एक न्यूज शो में उन्होंने शादी को लेकर अपने विचार साझा किए और बताया कि कैसे उनके इर्द-गिर्द फैली बेहिसाब निगेटिव पब्लिसिटी के चलते वह शादी नहीं कर पा रही हैं।

"एक्टर से शादी करेंगी या फिर राजनेता से?"

कंगना रनौत ने यह भी बताया कि कैसे उनके संभावित सास-ससुर भाग गए थे जब उन्हें पता चला कि उन्हें पुलिस ने समन भेजा है और आने वाले वक्त में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जब इंडिया टीवी के शो 'आप की अदालत' में ऑडियंस से उठकर किसी ने पूछा कि शादी को लेकर उनके क्या विचार हैं और क्या वह किसी राजनेता से शादी करेंगी या फिर किसी एक्टर से? तो इस सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा, “क्या कहूं मैं अब इस बारे में? देखिए मेरी शादी को लेकर बहुत अच्छे ख्याल हैं।”

कंगना बोलीं- भाग गए मेरे होने वाले सास-ससुर

कंगना रनौत ने कहा कि मुझे लगता है कि हर किसी को साथी की जरूरत होती है। कंगना रनौत ने कहा, "मुझे लगता है बच्चे होने चाहिए, लेकिन अब लोगों ने इतना बदनाम कर रखा है, मेरी शादी नहीं होने देते हैं। मेरे कोर्ट केस इतने आ जाते हैं। जब भी किसी के साथ मेरी बात बननी शुरू होती है, तो पुलिस घर पर आ जाती है, उठा के ले जाती है, समन आ जाते हैं। एक बार तो होने वाले सास-ससुर भी मेरे घर पर थे और समन आ गए, तो फिर वो भाग गए। ये भी एक साइड इफैक्ट है। नहीं, मजाक कर रही हूं।"

बुरी तरह पिटी हैं कंगना की पिछली कुछ फिल्में

बता दें कि कंगना रनौत का नाम कई बॉलीवुड सितारों के साथ जुड़ चुका है लेकिन इससे पहले कि उनकी लव स्टोरी आगे बढ़े, किसी ना किसी वजह से बात अखूरी रह जाती थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत की पिछली कुछ फिल्में खास नहीं चली हैं। अब जब उनकी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर अच्छा खासा बज बना हुआ है, तो ऐसे में देखना होगा कि क्या यह फिल्म रिलीज हो पाएगी। क्योंकि 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है।

ये भी पढ़ें: इमरजेंसी में इंदिरा गांधी के बाद अब इस राजनेता का किरदार निभाना चाहेंगी कंगना रनौत?

#     

trending

View More