कंगना रनौत सांसदी के इसी कार्यकाल में कर लेंगी शादी? बोलीं- उसके बाद तो करने का फायदा नहीं

कंगना रनौत सांसदी के इसी कार्यकाल में कर लेंगी शादी? बोलीं- उसके बाद तो करने का फायदा नहीं

3 months ago | 33 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना रनौत ने खुद ही इस फिल्म का निर्देशन किया है और वह इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। कंगना रनौत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम अभी तक कई सितारों के साथ जुड़ चुका है लेकिन जब एक हालिया इंटरव्यू में उनसे शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने हिंट दिया कि वह सांसदी के इसी कार्यकाल में शादी कर सकती हैं।

इसी कार्यकाल में शादी कर लेंगी कंगना रनौत?

अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए चर्चा में रहने वाली मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत से जब न्यूज18 के एक कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या वह क्या अब आप लाइफ में आगे बढ़ेंगी? क्या अब आप भी शादी करेंगी? इस सवाल के जवाब में कंगना रनौत ने कहा, "जाहिर तौर पर मैं शादी करना चाहती हूं।" लेकिन जब कंगना रनौत से पूछा गया कि क्या सांसदी के इसी कार्यकाल में होगी यह शादी? तो एक्ट्रेस ने कहा, "उम्मीद तो है। उसके बाद तो करने का फायदा ही नहीं है फिर।" कंगना रनौत यह बोलकर हंस पड़ीं।

पहले मेरी फिल्म रिलीज कराइए फिर बताती हूं

जब बात को आगे बढ़ाते हुए कंगना रनौत से पूछा गया कि कब उम्मीद कर सकते हैं हम? तो एक्ट्रेस ने बात घुमाते हुए कहा कि आप मेरी फिल्म रिलीज कराइए पहले, फिर अगले समय में आपको बताऊंगी। बता दें कि कंगना रनौत ने अपने पहले पॉडकास्ट में भी यह बात कही थी कि वह जाहिर तौर पर शादी करना चाहती हैं और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं, लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी कह दिया कि किसी गलत शख्स के साथ जिंदगी बिताने से अकेले रहना बेहतर है।

इस सेलेब्स के साथ जुड़ चुका है कंगना का नाम

रिलेशनशिप और डेटिंग के सवालों की बात करें तो बता दें कि कंगना रनौत का नाम ऋतिक रोशन, आदित्य पंचोली और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ जुड़ चुका है। कंगना रनौत की फिल्म की बात करें तो यह फिल्म कई वजहों से सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में कई ऐसे सीन दिखाए गए हैं जिन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है और कुछ समूहों में भी फिल्म को लेकर गुस्सा है। फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज किया जा चुका है लेकिन अब कंगना रनौत के फैंस को अपनी फेवरिट एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज में शाहरुख के बाद सलमान की भी एंट्री? देखें इंट्रेस्टिंग अपडेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More