क्या कंगना रनौत की होगी गिरफ्तारी? जावेद अख्तर ने कोर्ट से की गैर-जमानती वारंट की मांग

क्या कंगना रनौत की होगी गिरफ्तारी? जावेद अख्तर ने कोर्ट से की गैर-जमानती वारंट की मांग

2 months ago | 20 Views

 Javed Akhtar vs Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और लोकसभा सांसद कंगना रनौत और फेमस गीतकार जावेद अख्तर के बीच चल रही लड़ाई किसी से छिपी नहीं है। दोनों को सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर बयान बाजी करते देखा जाता है। ऐसे में अब जावेद अख्तर ने शनिवार, 20 जुलाई को कंगना रनौत के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दायर की है। कंगना पर आरोप है कि वो अपनी किसी भी डेट पर कोर्ट में मौजूद नहीं हो रही हैं। शनिवार को भी कंगना की डेट थी, जिसमें वो नहीं आईं। ऐसे में अब जावेद ने कंगाना का लगातार कोर्ट में पेश होने के कारण उन पर एक्शन लेने की मांग की है।

कंगना ने मांगी थी पेशी से छूट

कंगना रनौत ने कोर्ट से पेशी पर स्थायी छूट की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद जावेद के वकील जय भारद्वाज ने एक याचिका दायर की, जिसमें कंगना के कोर्ट में पेशी पर छूट की बाल लिखी थी। भारद्वाज ने कहा, 'कंगना का आवेदन खारिज होने के बावजूद, वह मुख्तलिफ तारीखों पर इस कोर्ट में पेश नहीं हुई और छूट के लिए आवेदन किया था 1 मार्च, 2021 को उनके खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया गया। उन्होंने कई बार अनजाने में अदालती कार्यवाही में देरी करने की कोशिश की। इस परिस्थिति में आरोपी (कंगना) की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए NBW (गैर-जमानती वारंट) जारी करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था."

आखिर क्या है पूरा मामला?

साल 2016 मार्च से कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच मुंबई के एक प्रोग्राम के दौरान विवाद शुरू हुआ। कंगना, ऋतिक रोशन के साथ अफेयर और उन्हें ईमेल भेजने को लेकर चर्चा में आई थीं। इस बात को लेकर दोनों काफी सुर्खियों में रहे थे। उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि ऋतिक रोशन के करीबी जावेद ने कंगना को एक मीटिंग के लिए अपने घर पर बुलाया था और उनसे कहा कि वो ऋतिक से माफी मांगें। इसके बाद साल 2021 में कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जावेद संग उनकी मुलाकात एक मानहानिकारक थी। इसी के बाद ही अख्तर को लगा कि 2016 की मुलाकात मानहानिकारक थी और उन्होंने उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया था. उसके बाद रनौत ने भी उसी कोर्ट में अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, अख्तर के खिलाफ कार्यवाही को दिंडोशी सत्र न्यायालय ने रोक दिया था।

ये भी पढ़ें: bollywood kissa: जब रेखा ने पूरा इंटरव्यू देने के बाद किया उसे कैंसल; मैं यह नहीं… #     

trending

View More