क्या अब पर्दे पर नजर नहीं आएंगी दीपिका पादुकोण? बताया था बच्चों और फिल्मों में किसे चुनेंगी एक्ट्रेस
3 months ago | 31 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए आज बहुत खुशी का दिन है। एक्ट्रेस ने रिलायंस हॉस्पिटल में एक नन्ही परी को जन्म दिया है। अब जब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का परिवार कम्पलीट हो चुका है तो सवाल यह है कि क्या सिल्वर स्क्रीन पर एक्ट्रेस की मौजूदगी कम हो जाएगी? दीपिका पादुकोण जब करण जौहर होस्टेड रियलिटी शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं तो करण जौहर ने उनसे यह सवाल किया था कि उन्हें अगर बच्चों और फिल्मों में किसी एक को चुनना हो तो वह किसे चुनेंगी?
क्या फिल्मों में नहीं नजर आएंगी दीपिका?
दीपिका पादुकोण ने इस सवाल पर बिना एक भी पर सोचे जवाब दिया- मैं फिल्में करते हुए अपने बच्चों को चुनूंगी। यानि साफ है कि भले ही दीपिका पादुकोण अपने परिवार और अपने बच्चों को तवज्जो देंगी, लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि वो अपने फैंस को एंटरटेन करना बंद कर देंगी। मालूम हो कि दीपिका पादुकोण ने जब फिल्म कल्कि 2898 एडी में काम किया तब वह प्रेग्नेंट ही थीं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने यह कमाल की फिल्म पूरी की।
प्रग्नेंसी के दौरान की इन फिल्मों की शूटिंग
इसके अलावा उन्होंने 'सिंघम अगेन' की शूटिंग भी प्रेग्नेंसी के दौरान ही की है। प्रभास और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी में दीपिका पादुकोण ने एक प्रेग्नेंट महिला का ही किरदार निभाया था, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने गजब का काम किया। फिल्म के प्रमोशन में हेवी बेबी बंप के साथ उनकी मौजूदगी चर्चा का विषय रही। दीपिका पादुकोण ने पिछले दिनों ही अपनी मैटर्निटी फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके बाद फैंस मानकर चल रहे थे कि गुड न्यूज किसी भी वक्त आने वाली है।
ये भी पढ़ें: दीपिका के बच्चे का रणबीर संग है कनेक्शन? सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसे गॉसिप्सHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !