क्या वड़ा पाव के ठेले पर लौटेंगी चंद्रिका दीक्षित? बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट बोलीं- वो मेरी पहचान है लेकिन...
5 months ago | 46 Views
अनिल कपूर होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 से चंद्रिका दीक्षित का एविक्शन काफी शॉकिंग रहा। एविक्शन से पहले अनिल कपूर ने बताया कि कैसे चंद्रिका के पास घर में अपना खुद का कोई मुद्दा नहीं होता है। बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद चंद्रिका दीक्षित ने अब अपना फ्यूचर प्लान बताया है। 'वड़ा पाव गर्ल' के नाम से मशहूर हुईं चंद्रिका दीक्षित ने कहा है कि अब वह वड़ा पाव का ठेला नहीं लगाएंगी। चंद्रिका दीक्षित को लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले उनके झगड़ों के वीडियोज के चलते जानते थे लेकिन बिग बॉस बॉस में आते वक्त उन्होंने कहा था कि अगर कोई उनके साथ 10 मिनट भी बिता ले तो उनके बारे में उसका ओपिनियन बदल जाएगा।
बहुत मुश्किल था तीन हफ्ते तक बच्चे से दूर रहना
बिग बॉस ओटीटी 3 से सिर्फ 24 दिनों में बाहर आ गईं चंद्रिका दीक्षित से जब पूछा गया कि क्या वह वापस अपने वड़ा पाव बेचने वाले काम पर लौट जाएंगी? तो जवाब में वड़ा पाव गर्ल ने बताया कि कैसे अपने तीन साल के बच्चे से तीन हफ्ते तक दूर रहना बहुत मुश्किल था। चंद्रिका दीक्षित ने कहा, "मेरी छवि बदली है। लोगों ने मेरी बस एक ही साइड देखी थी और उन्हें लगता था कि मैं बस लड़ती रहती हूं। किसी ने उस वजह के बारे में नहीं सोचा कि मैं क्यों लड़ती हूं। किसी ने यह नोटिस नहीं किया कि मैं कितनी लविंग और केयरिंग हूं।"
पहले से बदला है मेरे बारे में लोगों का ओपिनियन
चंद्रिका दीक्षित ने इसी इंटरव्यू में कहा कि पॉलोमी ने उनसे कहा था कि लोगों को उनके भीतर के इंसान को देखना चाहिए। साई केतन राव और रणवीर शौरी का उनके बारे में ओपिनियन बदला है, तो इस तरह मैं ऑलरेडी एक विनर हूं। मैंने कभी शो पर कुछ और होने का दिखावा नहीं किया। शो में चंद्रिका दीक्षित का सफर खत्म हो गया है लेकिन अब वो जिंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहती हैं। वड़ा पाव गर्ल अपना खुद का घर बनाना चाहती हैं और चाहती है कि उनकी बहन की धूम-धाम से शादी हो जाए। साथ ही वो चाहती हैं कि अब उनकी मां को और काम ना करना पड़े।
क्या वड़ा पाव बेचना जारी रखेंगी चंद्रिका दीक्षित?
क्योंकि अब वो एक सेलेब्रिटी हैं, तो क्या वड़ा पाव गर्ल स्टॉल लगाकर वड़ा पाव बेचना जारी रखेंगी? इस सवाल के जवाब में चंद्रिका ने कहा, "वड़ा पाव बेचना मेरी पहचान बन चुका है, यही मेरा अस्तित्व है। जब मुझे नौकरी से निकाल दिया गया तब यही मेरी पहचान बना। तो मैं वो काम करना जारी रखूंगी, लेकिन अब मैं इस मामले में प्रोग्रेस करना चाहती हूं।" फैंस की मानें तो इस बात की संभावना है कि चंद्रिका दीक्षित अब स्टॉल ना लगाकर रेस्त्रां खोलें या फिर खुद की फ्रेंचाइजी देना शुरू करें। हालांकि असल में वह क्या करने वाली हैं यह तो वक्त ही बताएगा।
#