KKK 14 में दिखेगा बिग बॉस वाला माहौल? आसिम रियाज ने अभिषेक से जूता चाटने को कहा

KKK 14 में दिखेगा बिग बॉस वाला माहौल? आसिम रियाज ने अभिषेक से जूता चाटने को कहा

5 months ago | 43 Views

KKK 14 New Promo Video: रियलिटी टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है और अब धीरे-धीरे शो के प्रोमो सामने आने लगे हैं। एक ताजा वीडियो में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार को आपस में भिड़ते देखा जा सकता है। दरअसल शो की एक कंटेस्टेंट आसिम रियाज का जिक्र करते हुए कहती हैं कि आसिम जब फ्लाइट में था तभी से कह रहा है कि मैंने बहुत पेन सहा है। इस पर आसिम खुद को डिफेंड करते हुए कहते हैं कि सर ये कहां समझेंगी। अभी उस लेवल पर नहीं आए हैं।

पहले ही एपिसोड में भिड़ गए दो दिग्गज

तब कंटेस्टेंट खुद को डिफेंड करते हुए कहती हैं कि सर उसके लेवल पर आना भी नहीं है हमें। इस पर आसिम रियाज खुद को बाकी सबसे अलग करते हुए कहते हैं कि सर ये झुंड है सर और ऐसे झुंड मैंने बहुत संभाले हैं। यह बोलते हैं कि मुझे यह डर है कि शो छोड़कर ना चले जाएं ये सब। इस पर अभिषेक कुमार बीच में आते हुए बोलते हैं कि तो लड़ क्यों रहा है भाई। बता दें कि बिग बॉस 17 में अभिषेक कुमार अपने झगड़े और तूतू-मैंमैं के चलते ही सुर्खियों में रहे थे और अब खतरों के खिलाड़ी में भी उनका वही अवतार दिखा है।

आसिम ने अभिषेक से जूता चाटने को कहा

आसिम रियाज उलटा जवाब देते हुए अभिषेक से कहते हैं कि मैं तो लड़ूंगा, तो फिर बात ही मत करो, रहने दो। यहीं से अभिषेक और आसिम के बीच बात बढ़ गई और आसिम ने अभिषेक से कहा- बंदा देखकर मजाक करना चाहिए। औकात में रह। इस पर अभिषेक ने कहा कि तेरी जो हवा है ना ये सब निकल जाएगी। आसिम भी कहां पीछे रहने वाले थे, उन्होंने अभिषेक को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपना जूता दिखाया कि बिग बॉस में तूने बहुत चाटा है ना, यह ले चाट ले। अभिषेक को यह जूता चाटने वाली बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उनका भी पारा चढ़ गया।

KKK 14 में दिखेगा बिग बॉस वाला माहौल?

आसिम और अभिषेक एक दूसरे को कंधे से टक्कर मारते भी दिखाई पड़े। प्रोमो वीडियो में काफी हद तक बिग बॉस वाला माहौल दिखाई पड़ रहा है और माना जा रहा है कि टीआरपी के चक्कर में इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में स्टंट के अलावा बिग बॉस की तरह काफी एक्शन भी देखने को मिलेगा। यूं तो पिछले सीजन में भी कंटेस्टेंट आपस में कई बार भिड़ जाते थे, लेकिन लग रहा है कि इस बार चीजें और भी अलग लेवल पर जाती नजर आ सकती हैं।

ये भी पढ़ें: ट्रेंड कर रहा अनुज कपाड़िया का कृष्ण वाला लुक, अनुपमा या आध्या.. किसकी वजह से होगा पागल?

#     

trending

View More