अंगद बेदी से क्यों 20 साल तक नाराज थे उनके पिता? फिर 'पिंक' की रिलीज पर गले लगाकर कही यह बात

अंगद बेदी से क्यों 20 साल तक नाराज थे उनके पिता? फिर 'पिंक' की रिलीज पर गले लगाकर कही यह बात

1 month ago | 14 Views

बॉलीवुड एक्टर अंगद बेदी की जिंदगी में एक फिल्म ऐसी आई जो उनके लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की इस फिल्म ने अंगद बेदी को वह पहचान दिलाई जिसकी उन्हें जरूरत थी, लेकिन इसी फिल्म की वजह से कई सालों से उनसे नाराज चल रहे उनके पिता और उनका रिश्ता भी सुधरा। सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है, आलिया भट्ट की डियर जिंदगी और जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना का हिस्सा रहे अंगद बेदी ने बताया कि जब वह टीनेजर थे तब उन्होंने अपने बाल कटवा लिए तो उनके पिता बिशन सिंह बेदी बहुत नाराज हो गए।

कई लोगों ने कहा कि बाल फिर से बढ़ा लो

क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी ने अपने बेटे अंगद से कई सालों तक बात नहीं की थी। सायरस ब्रोचा के टॉक शो सायरस सेज पर बातचीत में अंगद बेदी ने बताया, "वह नाराज थे, गुस्सा नहीं। नाराजगी गुस्से से कहीं ज्यादा गहरा इमोशन है। मैं एक बेदी हूं, गुरु नानक जी का वंशज। बहुत से लोगों ने मुझे राय दी कि मुझे अपने बाल फिर से बढ़ा लेने चाहिए। शायद मैं कभी ऐसा करूं भी।" अंगद बेदी ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत कर रहे थे तब उन्हें बताया गया कि उनका बढ़े हुए बालों वाला लुक फिल्मों में नहीं चल पाएगा।

प्रोफेशनल था बाल काटने का फैसला

अंगद बेदी ने बताया कि उनका बाल काटने का फैसला पूरी तरह से एक प्रोफेशनल फैसला था जो कि अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'पिंक' में जाकर फलीभूत भी हुआ। अंगद बेदी ने कहा, "क्या करता मैं? अगर मुझे पूरी ऊर्जा और के साथ अपना हर संभव प्रयास करना है, तो मुझे वो करना पड़ेगा जो भी करने की जरूरत पड़े। मेरे पापा 20 साल तक मुझसे नाराज थे, जब तक कि फिल्म 'पिंक' रिलीज नहीं हुई। मुझे याद है कि मैंने 18-19 की उम्र में अपने बाल कटवा दिए थे और पिंक तब आई जब मैं 33 साल का हो गया था।"

जब पिता ने गले लगाकर कही यह बात

अंगद ने बताया कि इतने लंबे वक्त तक उनकी और उनके पिता की बाचतीत बंद रही थी। एक्टर ने बताया कि यह फिल्म देखने के बाद उनके पिता ने उन्हें गले लगाया और कहा, "तुमने अपना रास्ता चुना और तुम बहुत अच्छा करोगे। तो बस बढ़ते रहो। लेकिन इसके बाद अपनी फिल्में बहुत सोच समझकर चुनना।" मालूम हो कि लंबी बीमारी के बाद पिछले साल 23 अक्तूबर को बिशन सिंह बेदी की मौत हो गई थी। बात अंगद बेदी की करें तो वर्क फ्रंट पर वह काफी अच्छा कर रहे हैं। पिछला साल उनके लिए शानदार रहा क्योंकि वह Hi Nanna, Ghoomer, Lust Stories 2 जैसी फिल्मों में नजर आए।

ये भी पढ़ें: उसने मेरे सामने आपना प्राइवेट पार्ट...,कोलकाता रेप कांड के बीच इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, कहा सालों तक मैं...

#     

trending

View More